देश से गद्दारी करने वाला एक और शख्स आया सामने, Airforce को लेकर पाकिस्तान को दी थी खुफिया जानकारी

Edited By Updated: 24 May, 2025 03:10 PM

from gujrat sahdev singh gohil arrested for spying for pak

देश की सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोग जब दुश्मन देशों के एजेंटों के संपर्क में आ जाते हैं तो यह चिंता और खतरे की गंभीर घंटी होती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है, जहां एक स्वास्थ्यकर्मी ने पैसों के लालच में पाकिस्तान के लिए जासूसी की।

नेशनल डेस्क: देश की सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोग जब दुश्मन देशों के एजेंटों के संपर्क में आ जाते हैं तो यह चिंता और खतरे की गंभीर घंटी होती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है, जहां एक स्वास्थ्यकर्मी ने पैसों के लालच में पाकिस्तान के लिए जासूसी की। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक ऐसा व्यक्ति पकड़ा है जो भारतीय वायुसेना (IAF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेज रहा था। ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश पहले ही गम और गुस्से में डूबा है। गिरफ्तार किया गया आरोपी सहदेव सिंह गोहिल कच्छ जिले का रहने वाला है और पेशे से स्वास्थ्यकर्मी है। वह एक आम नागरिक की तरह जीवन जी रहा था लेकिन उसकी गतिविधियां देश के खिलाफ साजिश का हिस्सा बन चुकी थीं। ATS अधिकारियों के मुताबिक गोहिल ने बीएसएफ और एयरफोर्स से जुड़ी अहम साइटों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान को भेजे।

व्हाट्सएप के जरिए मिला पाक एजेंट से संपर्क

पूरे मामले की शुरुआत 2023 में हुई जब गोहिल व्हाट्सएप के जरिए एक महिला से जुड़ा जिसने खुद को "अदिति भारद्वाज" बताया। दरअसल, वह महिला पाकिस्तान की एजेंट थी। उसने गोहिल से लगातार संपर्क बनाए रखा और धीरे-धीरे उसकी देश विरोधी गतिविधियों में भागीदारी शुरू करवाई।

फोटो, वीडियो और नकद पैसे – जासूसी की पूरी स्क्रिप्ट

ATS अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि गोहिल को निर्देश दिए गए कि वह IAF और BSF की हाल ही में बनी या निर्माणाधीन साइटों के फोटो और वीडियो भेजे। उसने ऐसा किया भी और व्हाट्सएप के जरिए सारे डेटा पाक एजेंट को भेजा। इसके एवज में उसे 40,000 रुपये नकद में दिए गए। साल 2025 की शुरुआत में उसने एक नया सिम कार्ड खरीदा और खुद के आधार कार्ड से उसे एक्टिव किया। OTP की मदद से उस सिम पर अदिति भारद्वाज के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया और फिर वहीं से सारा डेटा भेजा गया।

फॉरेंसिक जांच में पाक लिंक की पुष्टि

जांच में सामने आया कि जिन मोबाइल नंबरों से संपर्क किया गया वे पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। ATS की फॉरेंसिक जांच में यह साफ हो गया कि गोहिल सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में था और वह संवेदनशील सूचनाएं वहां भेज रहा था। 
ATS ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध संपर्क करे या देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई जानकारी मांगे तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें। देश की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और ऐसे मामलों में लापरवाही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!