Schools Closed: इन राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल, काॅलेज, दिल्ली-एनसीआर को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

Edited By Updated: 09 May, 2025 01:56 PM

india and pakistan border states school closed school college closed

भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव और सीमा पर लगातार हो रहे सुरक्षा हालात के मद्देनज़र भारत के कई सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़िलों में हालात बेहद संवेदनशील बताए जा रहे...

 नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव और सीमा पर लगातार हो रहे सुरक्षा हालात के मद्देनज़र भारत के कई सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़िलों में हालात बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र इन क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

पंजाब में तीन दिन का अवकाश, परीक्षाएं भी स्थगित

पंजाब सरकार ने ऐहतियातन बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के सीमावर्ती ज़िलों – फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर – में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 11 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।

राजस्थान के 5 ज़िले सतर्क, स्कूलों पर ताला

राजस्थान में भी सीमावर्ती ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में सभी सरकारी और निजी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जोधपुर के कॉलेजों में भी पढ़ाई पर फिलहाल विराम लगा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और स्कूल खोलने का फैसला हालात को देखते हुए लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में सन्नाटा, सभी शिक्षण संस्थान बंद

देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल जम्मू-कश्मीर में भी मिसाइल अलर्ट और ब्लैकआउट जैसी घटनाओं के चलते शिक्षा पर रोक लगी है। यहां सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 12 मई तक बंद रहेंगे। हालांकि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता, तो छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने संस्थानों से संपर्क में रहें और किसी भी नए अपडेट के लिए सतर्क रहें।

हिमाचल में ऊना प्रभावित, पंचकूला में दो दिन का अवकाश

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल केवल ऊना ज़िले में शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए हैं। वहीं, हरियाणा के पंचकूला में 9 और 10 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। अंबाला में भी संभावित हमले की आशंका को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं और स्कूल प्रशासन को छात्रों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली-एनसीआर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

देशभर की नज़र इस वक्त दिल्ली और एनसीआर पर टिकी हुई है। फिलहाल केंद्र या दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!