भारतीयों का फूटा गुस्सा, इजरायल ने जम्मू-कश्मीर को बताया पाकिस्तान का हिस्सा, विरोध के बाद मांगी माफी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jun, 2025 09:53 AM

israel said jammu and kashmir is a part of pakistan apologized

इजरायल की सेना ने भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दर्शाने वाले एक नक्शे को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। यह घटना तब सामने आई जब शुक्रवार देर शाम इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने 'एक क्षेत्रीय खतरे के तौर पर ईरान' पर टिप्पणी करते हुए एक ग्राफिकल...

नई दिल्ली: इजरायल की सेना ने भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दर्शाने वाले एक नक्शे को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। यह घटना तब सामने आई जब शुक्रवार देर शाम इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने 'एक क्षेत्रीय खतरे के तौर पर ईरान' पर टिप्पणी करते हुए एक ग्राफिकल पोस्ट साझा किया, जिसमें भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं गलत दिखाई गई थीं — खासकर जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर।

गलत नक्शे पर भड़के भारतीय यूज़र्स, इजरायल ने मांगी माफी

पोस्ट सामने आते ही भारतीय यूज़र्स ने भारी नाराजगी जाहिर की। कई लोगों ने सीधे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए पोस्ट को हटाने और सही नक्शा डालने की मांग की। कुछ यूज़र्स ने कड़े शब्दों में इजरायल को कूटनीतिक चेतावनी भी दी। IDF ने करीब 90 मिनट के भीतर एक जवाबी ट्वीट में कहा: "यह पोस्ट केवल क्षेत्रीय चित्रण है। यह नक्शा वास्तविक सीमाओं को ठीक से नहीं दर्शाता। अगर किसी को इससे ठेस पहुंची हो, तो हम क्षमा चाहते हैं।"

भारत की सीमाओं को लेकर सख्त है रुख

भारत सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन देश बार-बार यह दोहराता रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं, जिनके कुछ हिस्से पाकिस्तान और चीन के अवैध कब्जे में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद यह बात जोर देकर कही थी।

भारत-इजरायल संबंधों पर असर?

भारत और इजरायल के संबंध बीते वर्षों में बेहद मजबूत हुए हैं। वर्ष 2017 में पीएम मोदी के ऐतिहासिक इजरायल दौरे के बाद दोनों देशों के बीच रणनीतिक और व्यापारिक सहयोग तेजी से बढ़ा है। आज भारत, इजरायल के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग और चीन के बाद सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। साथ ही भारत इजरायल से रक्षा उपकरण खरीदने वाला प्रमुख देश भी है। ऐसे में इस नक्शे की गलती ने कई भारतीय नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

क्या था उस विवादित पोस्ट में?

IDF की ओर से साझा किए गए नक्शे में ईरान को केंद्र में दिखाते हुए कई लाल वृत्तों में मिसाइलों की रेंज दिखाई गई थी। ये दायरे न केवल पश्चिम एशिया के देशों (जैसे सऊदी अरब) तक सीमित थे, बल्कि भारत, चीन, रूस, तुर्की, रोमानिया और बुल्गारिया जैसे देशों तक फैले हुए थे। इसी नक्शे में भारत की सीमाएं ग़लत दिखाई गई थीं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

कई भारतीय नागरिकों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: "इजरायल और भारत दोस्त हैं, कृपया इस तरह की गलतियों से बचें और पोस्ट को डिलीट करें।" "कृपया अगली बार सही नक्शा पोस्ट करें। हम आपके साथ हैं, लेकिन भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं।"

ईरान-इजरायल तनाव की पृष्ठभूमि

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने हाल ही में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई की थी। इसके जवाब में ईरान ने भी मिसाइल हमले किए। इजरायल का दावा है कि इन मिसाइलों को अमेरिका की मदद से इंटरसेप्ट कर लिया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा: "ईरान केवल इजरायल के लिए खतरा नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए है। हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!