Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Apr, 2025 08:10 AM

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी को मंजूरी दे दी, जो राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस नई पॉलिसी का ऐलान करते हुए बताया कि...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पॉलिसी को मंजूरी दे दी, जो राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस नई पॉलिसी का ऐलान करते हुए बताया कि इसके तहत पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सब्सिडी दी जाएगी और कुछ वाहनों को टोल शुल्क से भी राहत मिलेगी।
फडणवीस ने इस योजना को लागू करने के दौरान कहा, “राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग और उपयोग में वृद्धि हो। इसके लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जाएगा।” नई पॉलिसी में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक सक्षम और समर्पित इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर जोर दिया गया है, जिससे ईवी मालिकों को बेहतर सुविधाएं और सपोर्ट मिल सके।
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर मिलेगी वॉटर टैक्सी की सुविधा
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां वॉटर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी। वॉटर टैक्सी के साथ-साथ, एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए मल्टी-लेवल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी, जिसमें सड़क, रेल, मेट्रो और जल परिवहन की सुविधाएं शामिल होंगी।
फडणवीस ने एयरपोर्ट के लिए बहु-स्तरीय परिवहन तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इस परियोजना के समय पर पूरा होने के लिए सिडको के साथ निरंतर निगरानी रखी जाएगी।