Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Jun, 2025 01:00 PM

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने कुछ दिनों पहले जर्मनी में बेहद निजी माहौल में सात फेरे लिए। परिवार के कुछ खास लोग ही मौजूद थे बाकी दुनिया को यह खुशी तब पता चली जब महुआ ने अपने मैसेजिंग ऐप स्टेटस पर वेडिंग डांस का...
नेशनल डेस्क: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने कुछ दिनों पहले जर्मनी में बेहद निजी माहौल में सात फेरे लिए। परिवार के कुछ खास लोग ही मौजूद थे बाकी दुनिया को यह खुशी तब पता चली जब महुआ ने अपने मैसेजिंग ऐप स्टेटस पर वेडिंग डांस का छोटा-सा वीडियो पोस्ट किया। महुआ के स्टेटस पर शेयर हुआ वीडियो कुछ ही मिनटों में दोस्तों से आगे फॉरवर्ड होता गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गया। क्लिप में दोनों दिल खोलकर नाचते नज़र आते हैं जिससे साफ दिखता है कि शादी के लम्हों को वे पूरी तरह एन्जॉय कर रहे थे।
समर्थकों ने बरसाया प्यार
वीडियो सामने आते ही महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को बधाइयों की झड़ी लग गई। टीएमसी और बीजेडी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने इसे “पॉलिटिक्स मीट्स रोमांस” बताते हुए कपल को शुभकामनाएं भेजीं। कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि यह वीडियो राजनीतिक हलकों में ताज़ी हवा के झोंके की तरह है।