Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 233, राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jun, 2023 06:39 AM

odisha train accident death toll rises to 233

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करीब 900 लोग घायल हुए हैं।

नेशनल डेस्कः ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करीब 900 लोग घायल हुए हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में कहा कि ‘ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
PunjabKesari
वहीं इस भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) ने भी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। 
PunjabKesari
बालासोर में रेल हादसे के बाद बदले गए कई ट्रेनों के रूट, यहां देखिए लिस्ट
ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। ये ट्रेनें अपने डिपार्चर स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी थीं। अब गन्तव्य तक जाने से पहले इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

1. 15644 (कामाख्या-पुरी) जिसकी यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है। यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

2. 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) जिसकी यात्रा दिनांक 01.06.23 से शुरू हुई है। इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

3. 22504 (डिब्रूगढ़ - कन्याकुमारी) की यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है। इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

4. 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है। इसे नेताजी एससी बोस जंक्शनगोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा।

5. 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है। इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

6. 12876 (आनंद विहार-पुरी) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है। इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा।

7. 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

8. 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

सेंट्रल हेल्पडेस्क एट कमर्शियल कंट्रोल: 044-25354771, 044-25330952 और 044-25330953

मोबाइल नंबर: 9003061974

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044-25354148 और 044-25330714

काटपाडी स्टेशन: 9498651927

जोलारपेट स्टेशन: 7708061811

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!