CRPF जवान ने की थी पाकिस्तानी लड़की से शादी, सच्चाई सामने आई तो गंवानी पड़ी नौकरी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 May, 2025 08:23 PM

pakistani wife of crpf jawan munir khan minal khan marriage case

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का निर्देश दिया। इसी आदेश के बाद देशभर में जांच-पड़ताल तेज हुई और इसी दौरान एक हैरान करने वाली बात...

नेशलन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का निर्देश दिया। इसी आदेश के बाद देशभर में जांच-पड़ताल तेज हुई और इसी दौरान एक हैरान करने वाली बात सामने आई। पता चला कि सीआरपीएफ में तैनात एक जवान की पत्नी भी पाकिस्तानी नागरिक है जो अब सरकार के आदेश के तहत पाकिस्तान लौट रही है। यह खुलासा होते ही सुरक्षाबलों में हलचल मच गई। CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल जांच शुरू करवाई और जल्द ही पूरे मामले की परतें खुलने लगीं।

कौन है जवान और क्या है पूरा मामला?

सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल मुनीर अहमद खान पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2024 में पाकिस्तान की नागरिक मिनल खान से ऑनलाइन माध्यम से शादी की थी। मुनीर ने इस शादी की जानकारी न तो अपने विभाग को दी और न ही किसी कानूनी प्रक्रिया के तहत इसकी वैधता सुनिश्चित की। इतना ही नहीं, मुनीर खान की पत्नी का वीजा जब समाप्त हो गया तब भी उसे भारत में रहने दिया गया। यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन और देश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ माना गया।

पाकिस्तानी पत्नी ने मीडिया को बताया अपना दर्द

भारत सरकार के आदेश के बाद जब मिनल खान को देश छोड़ना पड़ा तो उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने और मुनीर ने प्यार से शादी की थी और वे एक सामान्य दांपत्य जीवन जी रहे थे। लेकिन अब हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें मजबूरी में अपने पति और घर को छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है। मिनल का यह भी कहना था कि उनका मकसद कभी भी भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना नहीं था। लेकिन अब वह कानून का सम्मान करते हुए भारत से जा रही हैं।

CRPF ने क्या कहा?

CRPF ने इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से स्पष्ट बयान जारी किया है। CRPF के अनुसार, कांस्टेबल (CT/GD) मुनीर अहमद खान को विभागीय नियमों का उल्लंघन करने, सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने और पाकिस्तानी नागरिक से शादी की जानकारी छिपाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। CRPF के अनुसार, जवान ने ऐसे कृत्य किए जो सेवा आचरण के खिलाफ हैं और जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!