वीजा खत्म, दरवाजा बंद और एक गर्भवती! आखिरकार हो गया विदेशी फ्लैट का सनसनीखेज़ खुलासा

Edited By Updated: 20 Jun, 2025 10:58 AM

jodhpur 5 foreign women and a young man arrested from a flat

राजस्थान के जोधपुर में एक विदेशी फ्लैट का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है। बोरानाडा थाना पुलिस ने पाल-सांगरिया बाइपास स्थित पार्श्वनाथ सिटी के एक फ्लैट में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच विदेशी युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। इन युवतियों में से एक...

नेशनल डेस्क। राजस्थान के जोधपुर में एक विदेशी फ्लैट का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है। बोरानाडा थाना पुलिस ने पाल-सांगरिया बाइपास स्थित पार्श्वनाथ सिटी के एक फ्लैट में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच विदेशी युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। इन युवतियों में से एक के गर्भवती होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बिना 'सी फॉर्म' जमा कराए विदेशी युवतियों को रखने के संबंध में फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि उन्हें पार्श्वनाथ सिटी के एक ब्लॉक में भूतल पर बने फ्लैट में कुछ विदेशी युवतियों और युवक के ठहरे होने की सूचना मिली थी। उनकी गतिविधियों के संदिग्ध होने की आशंका पर आस-पास के लोग फ्लैट के बाहर जमा हो गए जिससे घबराई युवतियों ने फ्लैट अंदर से बंद कर लिया। सूचना पर महिला सिपाहियों के साथ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

 

यह भी पढ़ें: Axiom-4 Mission Postponed: छठी बार टला अंतरिक्ष का सपना, शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन फिर लुढ़का, NASA ने बताई नई वजह

 

तीन युवतियों का वीजा समाप्त, एक गर्भवती

पुलिस ने जब फ्लैट खुलवाकर अंदर प्रवेश किया तो वहाँ पांच विदेशी युवतियां और एक युवक मिला। इन युवतियों में तीन थाईलैंड की, जबकि एक-एक तंजानिया और केन्या की निवासी हैं। जांच करने पर सामने आया कि इनमें से तीन युवतियों की वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी जबकि दो युवतियों का वीजा वैध पाया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से एक युवती के गर्भवती होने का पता चला। उसे तुरंत महिला सिपाही के साथ एम्स में भर्ती कराया गया। शेष चार विदेशी युवतियों को 'वन स्टॉप सखी सेंटर' भिजवाया गया है। फ्लैट में काम करने वाले उदलियावास निवासी राहुल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, ज्योतिषाचार्य का दावा- सोनम के हो सकते हैं समलैंगिक संबंध

 

फ्लैट मालिक पर विदेशी अधिनियम के तहत केस

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन विदेशी युवतियों को दिल्ली की एक महिला और योगेश नामक व्यक्ति ने इस फ्लैट में रुकवाया था। इनके संबंध में फ्लैट मालिक के पास कोई एग्रीमेंट, वेरिफिकेशन या अनिवार्य 'सी फॉर्म' जमा नहीं करवाया गया था। नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने फ्लैट मालिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह घटना विदेशियों के प्रवास से जुड़े नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!