क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेलेगा ये भारतीय प्लेयर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Jun, 2025 09:59 AM

rituraj gaikwad yorkshire club abdullah shafiq england county

क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें भले ही सालों से आपस में द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेल रही हों, लेकिन अब एक ऐसा मौका आ गया है जब दोनों देशों के खिलाड़ी एक ही टीम में साथ खेलते नजर आएंगे।

नेशनल डेस्क: क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें भले ही सालों से आपस में द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेल रही हों, लेकिन अब एक ऐसा मौका आ गया है जब दोनों देशों के खिलाड़ी एक ही टीम में साथ खेलते नजर आएंगे। जी हां, इंग्लैंड के यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पहले भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया और अब उसी टीम में पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक की एंट्री ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है।

ऋतुराज गायकवाड़ की यॉर्कशायर में एंट्री

भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को यॉर्कशायर क्लब ने 10 जून 2025 को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “यॉर्कशायर क्लब से जुड़ना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का अनुभव मुझे बहुत कुछ सिखाएगा।” ऋतुराज को क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 के 5 मैचों और वनडे कप के लिए साइन किया है। यह वनडे कप 5 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलेगा।

अब्दुल्ला शफीक भी बने यॉर्कशायर का हिस्सा

गायकवाड़ की घोषणा के कुछ दिन बाद यॉर्कशायर ने पाकिस्तान के 25 वर्षीय बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को भी टीम में शामिल कर लिया। वह अगले हफ्ते इंग्लैंड पहुंचेंगे और रॉथ्से काउंटी चैंपियनशिप में 2 मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह T20 ब्लास्ट के अंतिम चार ग्रुप स्टेज मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। शफीक ने कहा, “मैं नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलने और यॉर्कशायर क्लब के साथ अपना अनुभव साझा करने को लेकर उत्साहित हूं।”

क्या एक साथ खेलेंगे गायकवाड़ और शफीक?

यॉर्कशायर क्लब में दोनों खिलाड़ियों की एंट्री के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या भारत और पाकिस्तान के ये खिलाड़ी एक ही प्लेइंग XI का हिस्सा बनेंगे? लेकिन क्लब के कार्यक्रम के मुताबिक,
ऋतुराज गायकवाड़ और अब्दुल्ला शफीक को अलग-अलग फॉर्मेट्स और शेड्यूल के लिए साइन किया गया है, इसलिए वे एक साथ मैदान पर नजर नहीं आएंगे।

  • गायकवाड़: काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप

  • शफीक: दो चैंपियनशिप मैच + T20 ब्लास्ट

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर एक नजर में

  • वनडे इंटरनेशनल: 6 मैच, 115 रन

  • T20 इंटरनेशनल: 23 मैच, 633 रन

  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 38 मैच, 2632 रन

  • लिस्ट A: 86 मैच, 4324 रन

  • T20 करियर: 150 मैच, 4996 रन

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!