Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jun, 2025 01:57 PM

पंजाब में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है जहाँ एक प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार के अंदर मिला है. लगभग 30 वर्षीय कमल कौर जो अपने इंस्टाग्राम पर...
नेशनल डेस्क। पंजाब में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है जहाँ एक प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार के अंदर मिला है. लगभग 30 वर्षीय कमल कौर जो अपने इंस्टाग्राम पर 383,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स रखती थीं कल देर रात मृत पाई गईं.
यह भी पढ़ें: तवे पर रखी किडनी और आंत, मसाले लगाकर मां का शरीर खाता रहा बेटा, क्रूरता देख आई उल्टी, भाई बोला साहेब...
दुर्गंध से हुआ खुलासा, लुधियाना की थी मृतक
पुलिस को आदेश अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक गाड़ी से तेज़ी से आती दुर्गंध के बाद शिकायत मिली. बठिंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि आदेश अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में एक कार खड़ी थी और उसमें से तेज गंध आ रही थी. जाँच करने पर पुलिस को कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव मिला. बाद में उसकी पहचान लुधियाना निवासी कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर के रूप में हुई. यह कार लुधियाना के रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली थी.

9 जून से लापता थीं कमल कौर
पुलिस के अनुसार कमल कौर 9 जून को अपने परिवार को यह बताकर घर से निकली थीं कि वह एक प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बठिंडा जा रही हैं. उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था.

इस मामले में एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति उस कार को चलाता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें कमल कौर का शव मिला था. वीडियो में वह व्यक्ति कार को पार्किंग में खड़ा करता है और फिर घटनास्थल से चला जाता है.

पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
पुलिस ने बताया है कि इस मामले की आगे की जांच जारी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. यह घटना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा और उनकी गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में और जानकारी साझा कर सकती है.