Sonam Found: हनीमून पर गई सोनम रघुवंशी जिंदा, ढाबे पर मिली...पति को खुद ही मरवाया, हुई गिरफ्तार

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 08:52 AM

sonam raghuvanshi was found at a dhaba

इंदौर से हनीमून पर निकले एक नवविवाहित जोड़े की रहस्यमयी कहानी में नया मोड़ आया है। पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी, लेकिन अब वह गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली।

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने देशभर के लोगों को चौंका दिया। एक नया जीवन शुरू करने निकले नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप अब एक संगीन अपराध में बदल चुकी है। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझ रही है और जो सच सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है – इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड खुद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी निकली है।

गाजीपुर के ढाबे से मिला अहम सुराग

9 जून की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर बैठी एक महिला ने फोन कर किसी से बात की और जोर-जोर से रोने लगी। ढाबा संचालक को शक हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान की तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि हनीमून के दौरान लापता हुई सोनम रघुवंशी है, जिसकी खोज पिछले कई दिनों से की जा रही थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।

राजा की हत्या की पीछे पत्नी की साजिश

सोनम के पकड़े जाने के साथ ही इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या में उसकी पत्नी सोनम की अहम भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए भाड़े के हत्यारों को मेघालय बुलाया था। पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या में शामिल होने का शक है। इन चारों को मेघालय से पकड़ा गया है और एक अन्य की तलाश जारी है।

मेघालय के सीएम और डीजीपी ने दी जानकारी

इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस ने एक सप्ताह में बड़ी सफलता हासिल की है। चार हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं और एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है। डीजीपी ने भी पुष्टि की कि राजा की हत्या में उसकी पत्नी की सीधी भूमिका है और यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी।

कब-क्या हुआ?  

  • 11 मई: इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई।

  • 20 मई: दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए।

  • 22 मई: शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर रूट ब्रिज देखा और वहीं रुके।

  • 23 मई: चेकआउट के बाद दोनों गायब हो गए, उसी दिन स्कूटी लावारिस मिली।

  • 2 जून: राजा रघुवंशी का शव सोहरा के पास एक खाई से बरामद हुआ।

  • 9 जून: सोनम गाजीपुर के ढाबे से मिली और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

  • 9 जून: मध्य प्रदेश के चार हमलावरों को मेघालय से गिरफ्तार किया गया।।

हत्या या तस्करी? अब सस्पेंस खत्म

जब राजा का शव बरामद हुआ और सोनम लापता थी, तब ये आशंका जताई जा रही थी कि कहीं दोनों को मानव तस्करों ने तो नहीं अगवा कर लिया। लेकिन अब सच सामने है—यह एक सुनियोजित मर्डर था, जिसमें खुद पत्नी शामिल थी।

सीएम ने मांगी थी सीबीआई जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की थी कि इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से भी इस संबंध में बात की थी और बताया था कि एमपी पुलिस मेघालय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

पिता का भरोसा सही निकला

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पहले ही दावा किया था कि उनकी बेटी जिंदा है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था और कहा था कि सोनम को किसी ने बंधक बना रखा है। उनके दावे को पहले संदेह की नजर से देखा गया था, लेकिन अब उनकी बात सच साबित हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!