Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2025 12:16 PM

हनीमून के दौरान अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी अब सलाखों के पीछे है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले की ज़्यादातर परतें खुल चुकी हैं, लेकिन कुछ राज अभी भी अनसुलझे हैं।
नेशनल डेस्क: हनीमून के दौरान अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी अब सलाखों के पीछे है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले की ज़्यादातर परतें खुल चुकी हैं, लेकिन कुछ राज अभी भी अनसुलझे हैं। इसी बीच, एक भावुक पल सामने आया है जहाँ राजा की माँ उमा देवी ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को माफ कर दिया है।
गोविंद ने निभाई अहम भूमिका
यह माफी तब दी गई जब गोविंद राजा के घर उनसे मिलने आया। एक बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद, राजा की माँ उमा देवी ने मीडिया को बताया कि गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है। उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए उनके साथ खड़ा है।
जब से राजा और सोनम के शिलांग से गायब होने की खबर आई थी, गोविंद तभी से शिलांग पहुँच गया था। वहाँ उसने पुलिस के साथ मिलकर अपनी बहन और बहनोई को खोजने में पूरी मदद की। उसने पुलिस को हर संभव जानकारी दी। सोनम ने भी गाजीपुर पहुँचने के बाद सबसे पहले गोविंद को ही फोन किया था और अपनी लोकेशन गाजीपुर के एक ढाबे से बताई थी, जिससे पुलिस को सोनम तक पहुँचने में मदद मिली। गोविंद ने मीडिया से साफ कहा, "अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फाँसी मिलनी चाहिए। लगता है सोनम ने ही राजा को मरवाया है। सारे सबूत इसी ओर इशारा कर रहे हैं।"

भावुक मुलाकात, फिर न्याय की कसम
बुधवार दोपहर गोविंद राजा के घर पहुँचा। उसने पत्रकारों से बात भी की और फिर राजा की माँ और परिवार वालों से मिला। गोविंद ने राजा की माँ उमा देवी के पैर छूए और उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की माँ भी अपने आँसू नहीं रोक पाईं और वो भी खूब रोईं। इसके बाद राजा की माँ उमा देवी ने मीडिया से कहा, "गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है। उसने कहा है कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है।"
हमने गोविंद को माफ कर दिया
उमा देवी ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुँचा और सीधे उनके घर आया। उन्होंने कहा, "हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे इस साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे।" गोविंद ने भी वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की इस लड़ाई को लड़ेगा। राजा की माँ उमा देवी ने साफ किया कि अब वे इस मामले में कानून के हर स्तर पर न्याय पाने की कोशिश करेंगे और गोविंद उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
SIT करेगी गहन पूछताछ
अब जबकि इस केस की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, विशेष जाँच दल (SIT) सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स आकाश, आनंद और विशाल को आमने-सामने बैठाकर गहन पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या की प्लानिंग किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। लेकिन कुछ अहम सबूत, जैसे स्कूटी, रेनकोट, फोटो और झूठे व्रत की कहानी ने इस पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।