Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Jun, 2025 07:35 AM

शनिवार सुबह फिलिपींस के मिंडानाओ इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मैग्निट्यूड दर्ज की गई। झटकों का अनुभव भारतीय समयानुसार सुबह 4:37 बजे किया गया।
इंटरनेशनल डेस्क: शनिवार सुबह फिलिपींस के मिंडानाओ इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मैग्निट्यूड दर्ज की गई। झटकों का अनुभव भारतीय समयानुसार सुबह 4:37 बजे किया गया।
भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 105 किलोमीटर की गहराई में स्थित था, जिससे यह गहराई वाला भूकंप माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में भूकंप के झटके अपेक्षाकृत कम नुकसानदायक हो सकते हैं, लेकिन फिर भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कोई नुकसान नहीं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही
अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि ज़रूरत हो, तो सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
फिलिपींस "रिंग ऑफ फायर" नामक भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां होती रहती हैं। इस क्षेत्र में धरती की टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रियता के कारण बड़े भूकंप आना आम बात है।