Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के चंद घंटे बाद पेट डॉग को घुमाते दिखे पति पराग, कैमरे में हुए कैद

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 10:05 AM

sudden death shefali jariwala andheri mumbai mumbai police parag tyagi

मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु ने एक डरावनी गुत्थी को जन्म दिया है। इंस्टीट्यूशनल ठहराव वाले इलाके में उनकी अचानक मौत ने इलाके के लोगों को चौंका दिया है, वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मामले की तह तक जाने...

नेशनल डेस्क:  मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला की अचानक मृत्यु ने एक डरावनी गुत्थी को जन्म दिया है। इंस्टीट्यूशनल ठहराव वाले इलाके में उनकी अचानक मौत ने इलाके के लोगों को चौंका दिया है, वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मामले की तह तक जाने में लगी हैं।

मामला तब उजागर हुआ जब, पिछले रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शेफाली को उनके परिवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस समय अंततः यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनकी मौत की वास्तविक वजह क्या थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है।

इस बीच अंधेरी के गोल्डन रेज़ बिल्डिंग के पास इनवॉल्व्ड व्यक्तियों में से एक – उनके पति पराग – सुबह पालतू कुत्ते को लेकर बाहर नजर आए। सुरक्षा गार्ड के अनुसार, यह कपल अक्सर साथ सैर करता था, लेकिन जैसे ही पराग को कैमरे का पता चला, वे तुरंत वहां से चले गए। पुलिस इस व्यवहार को संदर्भित कर आवश्यक पूछताछ कर रही है, जबकि कुक और मेड जैसे घर के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

परिवार ने बताया कि वे कुछ देर पहले ही शेफाली को लेकर अस्पताल आए थे। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड का कहना है कि उन्हें रात 10:30 बजे बेहोश अवस्था में पाकर वहीं से लिया गया था। तब से लेकर पुलिस को मौत की सूचना मिलने तक के बीच जो समय गुजरा, वह अभी गुत्थी बना हुआ है। घटना के स्थल से पुलिस ने तमाम डिजिटल उपकरण, खासकर मोबाइल फोन जब्त किए हैं ताकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद संदिग्ध हर पहलू को खंगाला जा सके।

गायिका मीका सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर यह लिखा कि वे पूरी तरह सदमें में हैं और ‘हमारी प्यारी शेफाली हमें इतनी जल्दी क्यों छोड़कर गईं।’ टीवी कलाकार अली गोनी और गायक राहुल वैद्य ने भी इंस्टाग्राम पर ‘Rest in Peace’ के साथ अपनी श्रद्धांजलि दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी — जबकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह प्राकृतिक मौत थी, किसी बाहरी वजह के चलते हुई थी या किसी तरह की हिंसा का परिणाम था। इन तमाम सवालों के बीच एक ही बात स्पष्ट है कि मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को गहराई से अवश्य जाँचेगी और जल्द ही आम जनता को इसका पूरा सच सामने लाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!