Good News: 1.65 लाख महिलाएं बनीं लखपति, इस सरकार ने दिया सुनहरा मौका

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jun, 2025 10:41 AM

the scope of lakhpati didi scheme has been increased in uttarakhand

उत्तराखंड में ग्राम्य विकास विभाग के तहत चल रही लखपति दीदी योजना ने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 1.65 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब इस सफलता के बाद प्रदेशभर में 1.50...

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में ग्राम्य विकास विभाग के तहत चल रही लखपति दीदी योजना ने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 1.65 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब इस सफलता के बाद प्रदेशभर में 1.50 लाख और लखपति दीदी बनाने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हाउस ऑफ हिमालया पहल के तहत आदि कैलाश रूट पर भी नए आउटलेट खोले जाएंगे जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं को अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे।

महिला सशक्तिकरण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आवश्यक

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने 'लखपति दीदी' योजना और 'हाउस ऑफ हिमालया' के कार्यों की समीक्षा की। मीडिया को जारी बयान में ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महिलाओं को सशक्त करना अत्यंत आवश्यक है।

 

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur Funeral: आज होगा Sunjay Kapur का अंतिम संस्कार, जानिए कब और कहां दी जाएगी उनको अंतिम विदाई

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना से यह कार्य 'लखपति दीदी' योजना के तहत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मंत्री जोशी ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जाने के कार्य को भी प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें।


ग्राम्य विकास मंत्री ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अब तक कुल 164 आउटलेट खोले जा चुके हैं। ये आउटलेट स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने के लिए मंच प्रदान करते हैं, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ मिलता है। नए आउटलेट खोलने की कार्यवाही भी तेजी से जारी है। यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!