Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Jun, 2025 05:51 PM

वर्तमान में दिल्ली से जयपुर तक के सफर में तीन टोल प्लाजा आते हैं-दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर-जिनका कुल टोल करीब 370 रुपये है। लेकिन नई टोल पॉलिसी के तहत वही सफर महज़ 45 रुपये में पूरा किया जा सकेगा, क्योंकि हर टोल क्रॉसिंग अब केवल 15 रुपये की...
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देशभर के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में नई टोल पॉलिसी लागू कर दी है, जो रोज़ाना सफर करने वालों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। इस नई नीति के तहत अब आप मात्र 3,000 रुपये में सालभर में 200 टोल ट्रिप कर सकेंगे — यानी एक ट्रिप की औसत लागत केवल 15 रुपये होगी।
टोल की नयी परिभाषा: एक ट्रिप = एक बार टोल पार करना
नई नीति में "ट्रिप" का मतलब है किसी एक टोल प्लाजा को एक बार पार करना। उदाहरण के लिए, अगर आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं और रास्ते में 3 टोल प्लाजा पड़ते हैं, तो इसे 3 ट्रिप माना जाएगा। वापसी में वही टोल दोबारा पार होंगे, तो कुल ट्रिप्स होंगी 6।
दिल्ली-जयपुर: 370 से घटकर 45 रुपये का टोल खर्च
वर्तमान में दिल्ली से जयपुर तक के सफर में तीन टोल प्लाजा आते हैं-दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर-जिनका कुल टोल करीब 370 रुपये है। लेकिन नई टोल पॉलिसी के तहत वही सफर महज़ 45 रुपये में पूरा किया जा सकेगा, क्योंकि हर टोल क्रॉसिंग अब केवल 15 रुपये की लागत पर होगी।
सालभर में कितनी बचत?
अगर आप सालभर में 67 बार दिल्ली से जयपुर और वापस यात्रा करते हैं, तो मौजूदा दर पर आपको करीब 24,790 रुपये टोल में खर्च करने होंगे। वहीं, नई नीति के तहत सिर्फ 3,015 रुपये में यही यात्रा पूरी हो सकती है। यानी आपकी सालाना बचत होगी 21,775 रुपये!
दिल्ली-लखनऊ रूट पर भी जबरदस्त फायदा
दिल्ली से लखनऊ के सफर में अभी करीब 1,200 रुपये का टोल लगता है। इस रूट पर यमुना एक्सप्रेसवे (जहाँ तीन टोल प्लाजा हैं) और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (जिसका एकमुश्त टोल कटता है) शामिल हैं। नई नीति के अनुसार इन चार टोल को पार करना 4 ट्रिप माना जाएगा और खर्च होगा केवल 60 रुपये। मतलब एक बार की यात्रा में ही 1,140 रुपये की बचत।