'प्लेन से कूदा नहीं था, सीट समेत मैं बाहर गिर गया...', प्लेन क्रैश में जिंदा बचे रमेश विश्वास कुमार की चौंकाने वाली सच्चाई

Edited By Updated: 13 Jun, 2025 01:17 PM

vishwas kumar hospital bed   plane crash in ahmedabad gujarat

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने न केवल पूरे देश बल्कि दुनिया भर को स्तब्ध कर दिया है। टेकऑफ के दौरान तेज रफ्तार से उड़ान भरते हुए विमान सीधे एक अस्पताल के हॉस्टल की इमारत में जा घुसा, जिससे जोरदार धमाका हुआ, आग फैल गई और धुआं फैल गया।...

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने न केवल पूरे देश बल्कि दुनिया भर को स्तब्ध कर दिया है। टेकऑफ के दौरान तेज रफ्तार से उड़ान भरते हुए विमान सीधे एक अस्पताल के हॉस्टल की इमारत में जा घुसा, जिससे जोरदार धमाका हुआ, आग फैल गई और धुआं फैल गया। इस भयानक हादसे में 265 से अधिक लोगों की जानें चली गईं। इस त्रासदी के बीच एक चमत्कारिक बचाव की कहानी भी सामने आई है। विमान में सवार रमेश विश्वास कुमार, जो इस हादसे के एकमात्र जीवित बचा यात्री हैं, का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुलाकात कर हालचाल जाना।

विश्वास कुमार ने अस्पताल के बेड से अपनी दर्दनाक कहानी बताई। उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान ने रनवे पर स्पीड पकड़ी, कुछ अजीब सा महसूस हुआ। अचानक सब कुछ थम सा गया और फिर ग्रीन-व्हाइट लाइटें चमकने लगीं। शायद पायलट टेकऑफ के लिए पूरा जोर लगा रहा था। लेकिन उसके कुछ ही सेकंड बाद विमान हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। उन्होंने बताया कि उनका बैठने का स्थान विमान के नीचे वाले हिस्से में था, जो बिल्डिंग के निचले भाग से टकराया। ऊपर के हिस्से में आग लगी और कई लोग फंसे रह गए। वह जैसे-तैसे विमान से बाहर निकल पाए, जबकि अगली तरफ दीवार होने के कारण कोई निकल नहीं पाया।  
 

उन्होंने बताया कि ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए और  मैं सीट सहित नीचे गिर गया था जिससे बच गया।  दरवाजा टूट गया था, और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की। रमेश विश्वास ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी की लाश जल रही थी।  

 

विश्वास कुमार की आंखों के सामने कई यात्री, एयर होस्टेस और अन्य लोग जलते हुए दिखाई दिए। हादसे में उनका बायां हाथ बुरी तरह जल गया, लेकिन जान बच गई। बाहर निकलते ही उन्होंने देखा कि आग फैल रही है, और अगर थोड़ी देर और होती तो हालात और भी खराब हो सकते थे।

विश्वास के साथ उनका बड़ा भाई अजय भी सफर कर रहा था, लेकिन उसकी स्थिति अभी अनिश्चित है। परिवार और परिजन लगातार उसकी खबरों का इंतजार कर रहे हैं। विश्वास के दूसरे भाई ने बताया कि रमेश अस्पताल में ठीक है, लेकिन अजय के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वे जल्द ही भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!