Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 May, 2025 03:20 PM

आजकल साइबर ठगी के तरीके पहले से कहीं ज्यादा चौंकाने और खतरनाक हो गए हैं। एक नया और खतरनाक व्हाट्सएप स्कैम सामने आया है, जिसमें अनजान नंबर से भेजी गई एक साधारण सी फोटो आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है। इस खबर के साथ, व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक...
नेशनल डेस्क: एक नया और बेहद खतरनाक साइबर स्कैम सामने आया है जो सिर्फ एक फोटो से आपकी डिजिटल दुनिया तबाह कर सकता है। इस स्कैम में साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज भेजते हैं जिसमें एक फोटो या इमेज फाइल होती है। वह फोटो देखने में साधारण लगती है, लेकिन उसमें छिपा होता है एक मैलिशियस कोड। जैसे ही आप उस फोटो को ओपन करते हैं, यह कोड चुपचाप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और हैकर को आपके फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाता है।
इसके बाद हैकर आपके स्मार्टफोन की हर चीज पर नजर रख सकता है —
कैसे खाली हो सकता है आपका बैंक खाता?
-
OTP तक पहुंच: हैकर आपके SMS पढ़ सकता है और बैंक ट्रांजैक्शन के लिए OTP चुरा सकता है।
-
UPI और नेट बैंकिंग का एक्सेस: आपके ऐप्स और सेवाओं के जरिए सीधा ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
-
फिशिंग अटैक: आपकी संवेदनशील जानकारी जैसे आधार, पैन, पासवर्ड, ईमेल तक चुरा ली जाती है।
-
बिना जानकारी के पैसे चोरी: ये सब कुछ इतनी सफाई से होता है कि आपको पता तक नहीं चलता और बैंक बैलेंस गायब हो जाता है।
इस स्कैम से बचने के 5 जरूरी उपाय:
-
अनजान नंबर से आए फोटो या लिंक न खोलें।
-
व्हाट्सएप की सेटिंग्स अपडेट करें: ‘Who can send you media’ में केवल ‘My Contacts’ चुनें।
-
फोन में अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें।
-
बैंकिंग ऐप्स के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं, और नियमित रूप से बदलें।
-
फोन में ऑटो-डाउनलोड बंद करें, खासकर मीडिया फाइल्स के लिए।
गलती से फोटो खोल ली हो तो तुरंत करें ये काम:
-
फोन को फौरन एयरप्लेन मोड पर डालें।
-
सारे बैंकिंग ऐप्स से लॉगआउट करें और पासवर्ड बदलें।
-
बैंक को तुरंत कॉल करके अकाउंट को होल्ड करवा लें।
-
www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।