रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में कौन सा शख्स दिखा 'नाराज'? अब तस्वीर हो रही है वायरल

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 03:24 PM

which person appeared  angry  at the engagement of rinku singh and priya saroj

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 8 जून 2025 को समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ के एक फाइव-स्टार होटल में सगाई कर ली। आलीशान हॉल फूलों और सुनहरी रोशनी से सजा था। दोनों परिवारों के साथ राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक की कई हस्तियां इस खुशी के...

नेशनल डेस्क: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 8 जून 2025 को समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ के एक फाइव-स्टार होटल में सगाई कर ली। आलीशान हॉल फूलों और सुनहरी रोशनी से सजा था। दोनों परिवारों के साथ राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक की कई हस्तियां इस खुशी के मौके पर जुटीं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सफेद कुर्ता-पायजामा में पहुँचे जबकि पत्नी सांसद डिंपल यादव ग्रे सिल्क साड़ी में शालीन दिखीं। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा जया बच्चन का रहा। वह पिंक कांजीवरम साड़ी में पहुंचीं और नव-युगल के साथ कैमरे के लिए पोज भी दिए। इनके अलावा कई क्रिकेटर्स, पार्टी कार्यकर्ता और नज़दीकी दोस्त भी समारोह में मौजूद रहे।

PunjabKesari

जया बच्चन की ‘नाराज’ तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जया बच्चन की कुछ तस्वीरें तेजी से शेयर हो रही हैं जिनमें वह शांत या हल्का-सा उदास दिख रही हैं। यूज़र्स मज़े लेते हुए लिख रहे हैं, “जया जी यहां भी नाराज़ लग रही हैं।” किसी ने कहा, “जया बच्चन भी हैं, लो हो गया कल्याण।” दरअसल पैपराजी को डाँटते हुए उनके पुराने वीडियो अकसर ट्रेंड करते रहे हैं इसलिए लोगों ने इस बार भी उनका भाव-भंगिमा नोट कर ली।
PunjabKesari
 

PunjabKesari



रिंकू और प्रिया का ड्रीमी लुक

रिंकू सिंह ने हाथ से कढ़ी सफेद शेरवानी पहनी। मैचिंग साफा ने लुक में शाही महक जोड़ दी। प्रिया सरोज गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। चौड़े कॉलर वाला हीरा-माणिक नेकलेस, स्टोन-वर्क चूड़ियाँ और मिडिल-पार्टेड कर्ली हेयरस्टाइल ने उनका पारंपरिक-आधुनिक अंदाज़ पूरा किया। उन्होंने मिनिमल मेकअप चुना जिससे गुलाबी लिप-शेड और भी निखर उठा।
#RinkuSingh और #PriyaSaroj टैग के साथ सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम से ट्विटर तक छाई हुई हैं। कुछ फैंस ने लिखा, “मैदान का फिनिशर बन गया लाइफ का पार्टनर।” कई लोगों ने कपल को ‘पावर-कपल ऑफ 2025’ बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!