Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Dec, 2023 09:44 PM

झारखंड के पलामू जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 48 वर्षीय एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरियाकला गांव में शुक्रवार रात को हुई...
नेशनल डेस्क : झारखंड के पलामू जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 48 वर्षीय एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरियाकला गांव में शुक्रवार रात को हुई घटना को लेकर महिला के देवर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने कहा कि विधवा महिला की उसके देवर ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा,''देवर ने इसके बाद अपने दो बेटों की मदद से महिला का शव गांव के कुएं में फेंक दिया।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया गया है, जिसपर खून के निशान हैं। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है। रमेशन ने कहा,''इस मामले में विशेष जांच की जा रही है।''