Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jun, 2025 08:18 AM

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी नहीं मिलने जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संकेत दिए हैं कि आगामी तीनों...
नई दिल्ली, जून 2025: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी नहीं मिलने जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संकेत दिए हैं कि आगामी तीनों WTC फाइनल मुकाबले एक बार फिर इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे।
8 साल और इंतजार करेगा भारत?
यदि यह फैसला औपचारिक रूप से मंजूर हो जाता है, तो भारत को कम से कम 2029-31 चक्र तक इंतजार करना होगा। यानी अभी और तीन फाइनल मुकाबले भारत के बाहर, और संभवतः सभी इंग्लैंड की ज़मीन पर ही होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC की जुलाई 2025 में सिंगापुर में होने वाली एनुअल मीटिंग में यह फैसला औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है।
BCCI की सालों से जारी कोशिश नाकाम
BCCI पिछले करीब छह सालों से ICC से आग्रह कर रहा है कि भारत में WTC फाइनल का आयोजन कराया जाए। भारतीय उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के करोड़ों दर्शक और उच्च स्तरीय स्टेडियमों की मौजूदगी के बावजूद, BCCI की दलीलों को नजरअंदाज किया गया। हैरानी की बात यह है कि BCCI के पूर्व सचिव जय शाह, जो वर्तमान में ICC चेयरमैन की भूमिका में हैं, उनकी मौजूदगी के बावजूद भी भारत को मेजबानी नहीं मिल पा रही है।
अब तक कहां हुए हैं फाइनल मुकाबले?
-
WTC 2021 Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड – साउथैम्प्टन, इंग्लैंड
-
WTC 2023 Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – द ओवल, लंदन
-
WTC 2025 Final (अपकमिंग): ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लॉर्ड्स, लंदन
हर बार इंग्लैंड को ही चुना गया है, जो अब WTC फाइनल का लगभग स्थायी ठिकाना बनता जा रहा है।
क्यों इंग्लैंड को मिलती है प्राथमिकता?
ICC के मुताबिक, इंग्लैंड में
-
टेस्ट क्रिकेट की पारंपरिक लोकप्रियता
-
स्थिर मौसम (जून में अपेक्षाकृत)
-
और इन्फ्रास्ट्रक्चर की विश्वसनीयता
इन्हीं वजहों से इंग्लैंड को वरीयता दी जा रही है।
क्रिकेट फैंस में नाराजगी
भारतीय फैंस और क्रिकेट पंडितों में इस फैसले को लेकर गहरी नाराजगी है। करोड़ों की फैन फॉलोइंग और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों के बावजूद भारत को WTC फाइनल से बाहर रखना फेयर नहीं माना जा रहा है।