Dalal Street Alert: IPO मार्केट में जबरदस्त हलचल, निवेशकों के लिए बड़ा मौका, इन कंपनियों पर रहेगी नजर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2025 04:50 PM

there is going to be a big stir in the stock market next week

शेयर बाजार में अगले हफ्ते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि 10 कंपनियां अपने शेयर बाजार डेब्यू के लिए तैयार हैं। इनमें चार मेनबोर्ड कंपनियां और छह SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा एक SME कंपनी का IPO भी निवेशकों...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में अगले हफ्ते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि 10 कंपनियां अपने शेयर बाजार डेब्यू के लिए तैयार हैं। इनमें चार मेनबोर्ड कंपनियां और छह SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा एक SME कंपनी का IPO भी निवेशकों के लिए खुलेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शेड्यूल के अनुसार, मेनबोर्ड में इस हफ्ते कोई नया IPO नहीं खुलेगा, लेकिन लिस्टिंग से बाजार में उत्साह बना रहेगा।

मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली कंपनियां

  • श्लॉस बैंगलोर (लीला होटल्स) – लिस्टिंग: 2 जून 2025
  • एजिस वोपाक टर्मिनल्स – लिस्टिंग: 2 जून 2025
  • प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स – लिस्टिंग: 3 जून 2025
  • स्कोडा ट्यूब्स – लिस्टिंग संभावित: 4 जून 2025

इन IPOs को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जैसे प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स को 9.2 गुना, श्लॉस बैंगलोर को 4.5 गुना, और एजिस वोपाक को 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

अगले हफ्ते कई SME IPOs की लिस्टिंग

SME सेगमेंट में भी अगले हफ्ते काफी हलचल रहेगी। छह कंपनियां – ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स, एस्टोनिया लैब्स, एनआर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज, नेप्ट्यून पेट्रोकेमिकल्स और 3B फिल्म्स – लिस्ट होंगी। इसके अलावा गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स और एस्टोनिया लैब्स के शेयर 3 जून 2025 को लिस्ट होंगे। NR वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों का आवंटन 2 जून 2025 को तय होगा और ये 4 जून 2025 को लिस्ट होंगे। इसी तरह, नेप्ट्यून पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों का आवंटन 2 जून को तय होने के बाद 4 जून 2025 को NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

3B फिल्म्स के शेयरों का आवंटन भी 2 जून 2025 को तय होने की उम्मीद है और ये BSE SME प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार, 6 जून 2025 को लिस्ट होंगे।

इसके अलावा, गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून 2025 से 6 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी 6.67 मिलियन इक्विटी शेयरों के जरिए 32.65 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए प्रति शेयर की कीमत 46 से 49 रुपए के बीच रखी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!