Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Oct, 2023 09:13 AM

अहमदाबाद (प.स.): गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए कहे जाने के बाद हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अहमदाबाद (प.स.): गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए कहे जाने के बाद हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के वीडियो में एक शिक्षक को पीटते हुए देखा जा सकता है। राज्य सरकार ने शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में स्थित कैरोलैक्स फ्यूचर स्कूल में 29 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम की जांच का आदेश दिया है।
स्कूल ने माफी मांगते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद विभिन्न धर्मों की प्रथाओं से छात्रों को अवगत कराना था और किसी छात्र से नमाज अदा करने के लिए जबरदस्ती नहीं की गई। कार्यक्रम का एक वीडियो स्कूल के फेसबुक पेज पर डाला गया था जिसमें प्राथमिक कक्षा के एक छात्र को नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद 4 अन्य छात्र भी उसके साथ ‘लब पे आती है दुआ’ गाते हैं।