आज का राशिफल 4 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Mar, 2023 06:24 AM

ank jyotish rashifal

मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग कम मिलने से आज के लक्ष्यों को प्राप्त करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। काम की अधिकता का असर आपके स्वास्थ्य पर दिखाई देगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवाओं को नौकरी से सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। परिवार का वातावरण सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी पहाड़ी स्थान पर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। रुका धन वापस मिलने की सम्भावना है, प्रयासरत रहें।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें। घर के बड़ों से अनावश्यक तर्क-वितर्क करने से बचें।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में कोई बड़ा आर्डर मिलने की उम्मीद है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि करियर के मामले में तुरंत निर्णय न लें। शाम को परिवार के साथ आज किसी मूवी अथवा किसी पार्टी में जाने का कार्यक्रम बनायेंगे।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों का आज काम में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। संतान आज अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की कोशिश करेगी। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, जिस कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक कामों में आपकी क्षमता निखर कर बाहर आएगी। कारोबार में सभी काम सुचारू रूप से पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यावसायिक योजनाओं को शीघ्र फलीभूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। नव दम्पति को संतान सुख की शुभ सूचना मिलेगी। कार्यक्षेत्र में किसी जटिल काम को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। साझेदारी से जुड़े कारोबार में सावधानी बरतने की जरुरत है। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक आयोजन को संपन्न करेंगे। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में प्रवेश लेने के बारे में विचार करेंगे। किसी भी प्रकार की व्यावसायिक यात्रा को स्थगित करें। उच्च रक्तचाप की समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!