कुछ ऐसी थी श्रद्धालुओं की स्वामी ज्ञानानंद संग द्वारका व सोमनाथ यात्रा, आप भी डालें एक नजर

Edited By Updated: 15 Apr, 2025 07:08 AM

dwarkapuri

परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सान्निध्य में गत दिनों परिवार सहित भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका धाम जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाराजश्री ने कथा के माध्यम से बताया कि किसी भी हालत में, किसी भी समय मंत्र जाप नहीं छूटना...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सान्निध्य में गत दिनों परिवार सहित भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका धाम जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाराजश्री ने कथा के माध्यम से बताया कि किसी भी हालत में, किसी भी समय मंत्र जाप नहीं छूटना चाहिए। यात्रा के आखिरी चरण में उन्होंने द्वारकापुरी, गोमती नदी, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गोपी तालाब तथा श्रीकृष्ण के निवास स्थान बेट द्वारका के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया।

Dwarkapuri
उन्होंने द्वारकाधीश का नाता गुजरात के डेकोर स्थान से जोड़ते हुए बताया कि एक चरवाहा डेकोर से रोजाना द्वारकापुरी भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आता था। एक दिन उसने कहा कि प्रभु अब आप डेकोर में ही अपना स्थान स्थापित करो तो श्रीकृष्ण ने उससे वायदा किया कि डेकोर में मेरा मंदिर बनाओ तो मैं निश्चित रूप से वहां दर्शन दूंगा।

Gomati River
 
डेकोर में मंदिर बना तो श्रीकृष्ण अपने आप वहां प्रकट हो गए और द्वारकापुरी से गायब हो गए। तब द्वारकापुरी में हड़कम्प मच गया और ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ तो सेवादारों को पता चला कि श्रीकृष्ण तो डेकोर में विराजमान हैं।

Dwarkapuri
डेकोर जाकर वापस लौटने की प्रार्थना की गई तो श्रीकृष्ण ने कहा कि आप द्वारकापुरी मंदिर में पर्दा लगा कर 9 महीने इंतजार करें तो मैं अवश्य द्वारकापुरी में प्रकट हो जाऊंगा, तो 6 महीने बीतते ही जब किसी ने पर्दा हटा कर देखा तो जितना स्वरूप बना था, उतना ही वहां पर बना रह गया। महाराजश्री ने यह भी बताया कि डेकोर में मंदिर स्थापित होने के पश्चात वह रणछोड़ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

Dwarkapuri
यह भी जानकारी मिली कि किस प्रकार द्वारकाधीश मंदिर नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बीच में स्थित है। 4 दिवसीय कथा के बीच में रतन रसिक व नितिन कथूरिया के आनंदमय भजनों पर श्रद्धालु मस्ती में झूमने लगे।

Dwarkapuri
लुधियाना से कृष्ण कृपा परिवार से आई हुई महिला मंडली का सुंदरकांड का पाठ तथा गुजरात की महिलाओं का डांडिया रास का नजारा देखने लायक था। द्वारका धाम में सत्संग यात्रा का भी आयोजन किया गया।

Dwarkapuri

महाराजश्री के नेतृत्व में स्थानीय संत समाज स्वामी प्रकाशानंद जी एवं स्वामी अमरेंद्रानंद जी के साथ सैंकड़ों श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए सायंकालीन समुद्र तट पर पहुंचे, द्वारकाधीश की महिमा का गुणगान किया गया व सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देखने को मिला। इस यात्रा के दौरान पोरबंदर में महात्मा गांधी के जन्म स्थान, सुदामा-कृष्ण की मित्रता की मिसाल प्रतिमा व मंदिर, भालका तीर्थस्थल, जहां श्री कृष्ण ने पांव में तीर लगने के पश्चात अंतिम सांस ली थी और अंत में विदेशी लुटेरों का निशाना बने ऐतिहासिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अद्भुत दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Dwarkapuri

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!