Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 May, 2025 07:32 AM

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पवित्र हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों का पहला जत्था रात 8 बजे सऊदी एयरलाइन से मदीना के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पवित्र हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों का पहला जत्था रात 8 बजे सऊदी एयरलाइन से मदीना के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां हज यात्रियों को विदा करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू स्वयं मौजूद रहे।
किरेन रिजिजू ने हज यात्रियों को फूल माला से स्वागत कर के विदा किया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां और भारत में सउदी दूतावास की ओर से जदी नाईफ अल रक्कास और भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सीपीएस बक्शी भी मौजूद थे।
दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने हज यात्रियों को मुबारकबाद पेश की।