Masik Shivratri: आज मानें शिव पुराण की ये बात, भोलेनाथ के द्वार से कभी नहीं लौटेंगे खाली हाथ

Edited By Updated: 18 Apr, 2023 07:15 AM

masik shivratri

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। आज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। कहते हैं आज समस्त शिव परिवार की एक साथ पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सारे दुःख-दर्द छूमंतर हो जाते हैं।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Shivratri 2023: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। आज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। कहते हैं आज समस्त शिव परिवार की एक साथ पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सारे दुःख-दर्द छूमंतर हो जाते हैं। भोलेनाथ दया के भंडार हैं, उन्हें खुश करना बहुत ही आसान है। शिव पुराण में बताए गए कुछ अचूक उपायों को आजमाकर व्यक्ति जीवन के हर कष्ट को दूर कर सकता है। तो चलिए जानते हैं शिव पुराण के कुछ अचूक उपाय। जिन्हें करने से व्यक्ति को कभी भी भोलेनाथ के द्वार से खाली हाथ वापिस नहीं जाना पड़ता।

PunjabKesari Masik Shivratri
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Masik Shivratri
Do these remedies of Shiva Purana on the day of monthly Shivratri मासिक शिवरात्रि के दिन करें शिव पुराण के ये उपाय:


मां पार्वती और भगवान शंकर जैसा साथ पाने की इच्छा हर वैवाहिक जोड़ा रखता है। अगर आप भी ऐसा साथ चाहते हैं तो आज के दिन शिवलिंग पर चंदन और माता पार्वती को सिंदूर का तिलक करें। जो व्यक्ति अपनी मनपसंद शादी करना चाहते हैं, वो भी इस उपाय को जरूर करें।

संतान सुख से वंचित लोग आज के दिन दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।

जीवन में हर किसी को एक न एक बार तो धन संबंधी समस्या से गुजरना पड़ता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन 108 अक्षत चावल भोलेनाथ को अर्पित करें।

शादीशुदा जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दोनों पति-पत्नी को साथ मिलकर महादेव के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।

अगर किसी कार्य में रुकावट पैदा हो रही है या फिर बहुत दिनों से कोई काम अटका हुआ है तो आज के दिन महाकाल के मंदिर में जाकर उनके समक्ष गाय के घी का दीपक जलाएं और इस मंत्र का 108 या कम से कम 21 बार जाप करें।

PunjabKesari Masik Shivratri
Shiv ji special mantra: ‘ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ’

अगर आप चाहते हैं कि विशेष तौर पर भगवान शिव की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे तो आज के दिन घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करके उसकी विधि-विधान से पूजा करें।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!