स्कन्द षष्ठी: आज इन राशियों के कारोबार में होगा इजाफा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Feb, 2023 09:01 AM

rashifal in hindi

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मौसम

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखें।

वृष: सितारा नुक्सान परेशानी वाला, इसलिए लेन-देन के काम एहतियात के साथ करें, अर्थ दशा कमजोर रहेगी, टाले जा सकने वाले खर्च भी टाल दें।

आज का पंचांग- 25 फरवरी, 2023

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, इज्जत मान की प्राप्ति।

कर्क : किसी अफसर के लचकीले रुख के कारण किसी सरकारी मुश्किल के हटने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

Shani Uday 2023: 5 मार्च को शनि होंगे उदय, इन राशियों को देंगे बड़ी सौगातें

सिंह : धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी, मगर हल्की नेचर वाले लोगों से दूरी रखें।

कन्या: सितारा सेहत खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, पानी तथा ठंडी चीजों को बहुत एहतियात के साथ इस्तेमाल करें, सफर भी टाल दें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

तुला: व्यापारिक कामों की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।

Tarot Card Rashifal (25th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने के हाथ में आए किसी भी मौके को जाने नहीं देंगे, इसलिए उनसे पूरी तरह सावधान रहें।

आज का राशिफल 25 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

धनु: मजबूत सितारा के कारण आप हर फ्रंट पर हावी, विजयी रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान, इज्जत-मान की प्राप्ति। 

मकर: अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें, मगर प्रापर्टी  के साथ जुड़े किसी काम में पेशकदमी होगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

Skand Shashthi: अपनी संतान की सलामती के लिए आज हर मां करे ये पूजा और पढ़े कथा

कुम्भ: उत्साह, हिम्मत शक्ति, कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला, कारोबारी दशा भी बेहतर रहेगी।

मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, सीमैंट, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!