Edited By Sarita Thapa,Updated: 03 May, 2025 05:10 PM

Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है। जिसका देश-दुनिया और की राशियों पर प्रभाव पड़ता है। शनिदेव 13 जुलाई को सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर वक्री...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है। जिसका देश-दुनिया और की राशियों पर प्रभाव पड़ता है। शनिदेव 13 जुलाई को सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर वक्री होंगे। इसके बाद शनिदेव अक्टूबर महीने में वक्री से मार्गी होंगे। शनि के इस गोचर से कई राशियों को लाभ मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं कि शनि की चाल बदलने से किन-किन राशियों के भाग्य बदलने वाले हैं।
मेष राशि
शनि का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई नई डील मिल सकती है। इस राशि के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर शानदार रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। युवा किसी दोस्त के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरु कर सकते हैं। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।

कुंभ राशि
शनि का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है। इस राशि के सिंगल लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
