Sri Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

Edited By Updated: 09 Nov, 2023 07:06 AM

sri harmandir sahib

श्री हरिमंदिर साहिब में उर्फी जावेद नतमस्तक हुई। इस बीच उन्होंने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वर्णन योग्य है कि किसी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में उर्फी जावेद नतमस्तक हुई। इस बीच उन्होंने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वर्णन योग्य है कि किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनने वाली उर्फी जावेद किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में फर्जी गिरफ्तारी वीडियो विवाद को लेकर उर्फी जावेद का नाम खूब चर्चा में रहा। ऐसे में अब उर्फी सिखों के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब के दर्शन करने पहुंचीं। इसी बीच उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया व अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी अपने सामान्य अंदाज से बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। दरअसल उर्फी जावेद गुलाबी रंग का सलवार-सूट पहनकर श्री दरबार साहिब पहुंचीं। इस दौरान उर्फी ने वहां गुरबाणी कीर्तन सुना। शेयर की गई तस्वीरों में उर्फी जावेद के अलावा उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं।

उर्फी जावेद ने फोटो के कैप्शन में ‘वाहेगुरु’ लिखा है। उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट लुक को देखकर उनके फैन्स हैरान हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उर्फी इतने साधारण कपड़े पहनकर अच्छी दिख सकती है।  हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने 2 महिलाएं उर्फी को गिरफ्तार करती नजर आ रही थीं। उर्फी जावेद का यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी था, सिर्फ एक ब्रांड के लिए पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा हुआ और मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद का नाम लिए बिना केस भी दर्ज कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!