Tulsi plant indication: अगर आपके घर में भी है तुलसी का पौधा तो इन संकेतो को न करें Ignore

Edited By Updated: 24 Apr, 2025 04:04 PM

tulsi plant indication

Tulsi plant indication: हिंदू धार्मिक शास्त्रों में तुलसी को बेहद पवित्र व पूजनीय माना गया है। कहते हैं तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tulsi plant indication: हिंदू धार्मिक शास्त्रों में तुलसी को बेहद पवित्र व पूजनीय माना गया है। कहते हैं तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में भी तुलसी की नियमित रूप से पूजा होती है। वहां सुख-समृद्धि में कभी भी कमी नहीं आती। ये ही नहीं तुलसी सेहत के लिए भी काफी गुणकारी मानी जाती है। तुलसी भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी हमें सचेत करती है।घर में तुलसी की स्थिति को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि भविष्य में आप पर कोई बड़ी समस्या तो नहीं आने वाली है। तो अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो इन संकेतो को न करें अनदेखा। 

PunjabKesari Tulsi plant indication

कई बार ऐसा देखा गया है की तुलसी की अधिक देख-रेख करने के बाद भी तुलसी का पौधा सूख जाता है। हालांकि, कई बार पानी नहीं देना और ठंड की वजह से भी तुलसी का पौधा मुरझा जाता है। ऐसा होना तो लाजमी है लेकिन काफी देख-रेख के बाद भी तुलसी का पौधा सूख जाता है तो ये भविष्य में आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है। अगर आपके घर में भी पुरी देख-रेख के बाद भी अचानक तुलसी सूख जाए तो समझ लीजिए आपके घर में कोई संकट आने वाला है। ऐसे में आपको सावधान रहने करी जरूरत है।

PunjabKesari Tulsi plant indication 

ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है। ऐसे में तुलसी का पौधा सूखना इस बात का संकेत देता है कि आप पर बुध ग्रह का बुरा प्रभाव होने वाला है। बुध ग्रह खराब होने से इंसान की वाणी में रुखापन आने लगता है या तो वो इंसान तुतलाने लगता है। इसके अलावा आपको गुप्त रोग भी हो सकता है। ऐसे में समय रहते ही इसके उपाय करें।

कई बार पितृ दोष के कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है। यदि किसी घर में बार-बार तुलसी का पौधा सूखने लगे तो पितृ दोष का प्रकोप हो सकता है। इतना ही नहीं घर में पितृदोष के कारण परिवार के सदस्यों में मनमुटाव रहने लगता है साथ ही घर में लड़ाई अधिक होने लगती है। वहीं तुलसी के पत्ते झड़ना भी पितृ दोष होने का संकते है।

PunjabKesari Tulsi plant indication

तुलसी के पौधे को कभी भी छत पर नहीं रखना चाहिए। तुलसी को छत पर रखने से बुध ग्रह की स्थिति कमजोर जाती है। जिस कारण आपको कई परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। इसलिए ध्यान रखें तुलसी के पौधे को कभी भी छत पर न लगाएं।

तुलसी के पत्ते कभी भी रविवार को नहीं तोड़ने चाहिए। इससे आपके घर में परेशानियां आ सकती है। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु आपसे नाराज हो सकते हैं।

PunjabKesari Tulsi plant indication

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!