Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jun, 2025 09:01 AM

अमेरिका में अपनी शादी तय करने गई 24 साल की एक भारतीय महिला सिमरन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। सिमरन को आखिरी बार 20 जून को भारत से न्यू जर्सी आने के कुछ समय बाद देखा गया था। यह मामला तब सामने आया जब 25 जून को उसके अमेरिका आने के पांच दिन बाद...
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में अपनी शादी तय करने गई 24 साल की एक भारतीय महिला सिमरन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। सिमरन को आखिरी बार 20 जून को भारत से न्यू जर्सी आने के कुछ समय बाद देखा गया था। यह मामला तब सामने आया जब 25 जून को उसके अमेरिका आने के पांच दिन बाद उसके लापता होने की सूचना पुलिस को मिली।
CCTV फुटेज में दिखी संदिग्ध गतिविधियां
न्यू जर्सी के लिंडनवॉल्ड पुलिस ने बताया कि उन्हें मिले CCTV फुटेज में सिमरन बार-बार अपना फोन देखती और किसी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। यह फुटेज उसकी गतिविधियों पर कई सवाल खड़े करता है।
सिमरन की तलाश कर रहे अधिकारियों ने बताया कि वह अपनी अरेंज मैरिज के सिलसिले में अमेरिका आई थी। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि क्या सिमरन का मुख्य मकसद अरेंज मैरिज के लिए न्यू जर्सी आना था या उसका कोई अन्य इरादा जैसे अमेरिका घूमना भी था।
अंग्रेजी नहीं जानती, सिर्फ वाई-फाई फोन था पास
पुलिस के लिए यह मामला और भी जटिल हो गया है क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि सिमरन का अमेरिका में कोई भी रिश्तेदार नहीं था और न ही उसे अंग्रेजी बोलना आता था। सिमरन के पास एक इंटरनेशनल फोन था जो सिर्फ वाई-फाई से ही काम करता है। लिंडनवॉल्ड पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो भारत में सिमरन के परिजनों के बारे में सटीक जानकारी दे सके।
पुलिस सिमरन की तलाश में जोर-शोर से जुटी हुई है और यहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक सिमरन के माथे के बाईं ओर एक छोटा सा निशान है। उसे आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, एक सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे हीरे जड़े झुमके पहने देखा गया था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब कोई भारतीय नागरिक विदेश में गुमशुदा हुआ हो। इससे पहले मार्च में पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय सुदीक्षा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य में स्प्रिंग ब्रेक के दौरान लापता हो गई थी। वह 6 मार्च को अपने दोस्त के साथ पुंटा काना में छुट्टियां मना रही थी जब उसे आखिरी बार सुबह 4:15 बजे देखा गया था।
सिमरन के लापता होने का मामला एक बार फिर विदेश में पढ़ने या यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सिमरन का पता चल पाएगा।