Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jun, 2025 05:59 PM

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते टकराव के बीच अब अमेरिका की ओर से भी खुली धमकियां सामने आ रही हैं। ऐसे हालात में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजराइल दोनों को सख्त लहजे में चेताया है।
International Desk : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते टकराव के बीच अब अमेरिका की ओर से भी खुली धमकियां सामने आ रही हैं। ऐसे हालात में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजराइल दोनों को सख्त लहजे में चेताया है। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, 86 वर्षीय खामेनेई ने स्पष्ट किया कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कोई सैन्य कदम उठाया, तो उसका अंजाम बेहद गंभीर होगा, जिसकी भरपाई अमेरिका कभी नहीं कर पाएगा।
ट्रंप की धमकियों पर खामेनेई का करारा जवाब
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ की मांग की थी और दावा किया था कि अमेरिका को पता है खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन अभी उन्हें मारने का इरादा नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खामेनेई ने कहा, "जो लोग ईरान के इतिहास से वाकिफ हैं, वो धमकियों की भाषा नहीं बोलते।"
ईरानी जनता को सराहा, ट्रंप की शर्तों के आगे नहीं झुकेंगे
खामेनेई ने ईजराइली हमलों के बावजूद ईरानी जनता के संयम और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश की असली ताकत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान किसी जबरदस्ती थोपे गए युद्ध के आगे झुकेगा नहीं और न ही किसी दबाव में शांति समझौता स्वीकार करेगा।
यह भी पढ़े : जासूसी की दुनिया में ऐतिहासिक कदमः जेम्स बॉन्ड की एजेंसी MI6 को पहली बार मिली महिला बॉस
इजराइल को भी चेतावनी: "रेड लाइन" पार करने की सजा मिलेगी
इजराइली ड्रोन द्वारा ईरानी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ पर खामेनेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह ईरान की रेड लाइन है, और जो इसे पार करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा। इजराइल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। खामेनेई ने नागरिकों से अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और ईरान की सैन्य शक्ति देश को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाए रखेगी।
अमेरिका कर रहा है सैन्य विकल्पों पर विचार
इस बीच अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार ईरानी परमाणु ठिकानों पर संभावित सैन्य हमले को लेकर इजराइल के साथ मिलकर रणनीति बना रहे हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के प्रतिनिधि अली बहरैनी ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उसने सीधे सैन्य कार्रवाई की, तो ईरान भी पूरी ताकत से जवाब देगा। उन्होंने अमेरिका को पहले से ही इजराइल के हमलों का साझेदार बताया है।