तेहरान के ऊपर बेधड़क उड़े इजराइली लड़ाकू विमानः IDF ने खोला मोर्चा, कहा- ईरान की राजधानी हमारी जद में

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jun, 2025 12:32 PM

israel s fighter jets dominate tehran skies air defenses collapse

ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इजराइल ने ईरान की वायु रक्षा प्रणाली को

International Desk: ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को दावा किया कि इजराइल ने ईरान की वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया है, जिसके चलते उसके लड़ाकू विमान करीब ढाई घंटे तक तेहरान के ऊपर उड़ान भरते रहे। उन्होंने कहा कि 70 से अधिक लड़ाकू विमानों और ड्रोन ने इस अभियान में भाग लिया और ईरान के 40 से अधिक रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया।

 

इन ठिकानों में ईरानी सेना की मिसाइल यूनिट, एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी संस्थाएं शामिल थीं।IDF प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई ईरान की राजधानी तेहरान के अलावा देश के भीतरी हिस्सों में की गई और सभी मिशन सफल रहे। उन्होंने कहा, "तेहरान की सुरक्षा प्रणाली अब इजराइली हमलों को नहीं रोक पा रही है। हम ईरान के हर खतरनाक बिंदु को चरणबद्ध ढंग से खत्म कर रहे हैं।" 

 

इस बीच, ईरान की अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसियों 'फार्स' और 'तस्नीम' ने दावा किया है कि इजराइली ड्रोन ने दक्षिण पारस गैस क्षेत्र की एक रिफाइनरी पर हमला किया है, जो ईरान-कतर की साझा गैस संपत्ति है और फारस की खाड़ी में फैला है।अगर इसकी पुष्टि होती है, तो यह ईरान के तेल और गैस क्षेत्र पर इजराइल का पहला हमला होगा। हमला कथित रूप से क्षेत्र के चरण-14 में हुआ, जो तेल-गैस उत्पादन का अहम हिस्सा माना जाता है। इस क्षेत्र के आसपास हवाई सुरक्षा तंत्र भी तैनात था जिसे इजराइल पहले ही निष्क्रिय कर चुका था।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!