चौंकाने वाला मंजरः इजराइल-ईरान जंग की मिसाइलों के बीच छत पर जमाया जश्न का रंग, धमाकों में गूंजती रही सैक्सोफोन की धुन (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jun, 2025 06:17 PM

lebanon shows rooftop party continues amid israel iran missile exchange

जब शनिवार रात आसमान में ईरानी मिसाइलें इजराइल की ओर उड़ रही थीं, उसी वक्त लेबनान के कफार यासीन इलाके में एक रूफटॉप पार्टी चल रही थी। वहां मौजूद मेहमान चौंक गए जब उन्होंने देखा कि...

International Desk: जब शनिवार रात आसमान में ईरानी मिसाइलें इजराइल की ओर उड़ रही थीं, उसी वक्त लेबनान के कफार यासीन इलाके में एक रूफटॉप पार्टी चल रही थी। वहां मौजूद मेहमान चौंक गए जब उन्होंने देखा कि किस तरह मिसाइलें आकाश को चीरती हुई आगे बढ़ रही हैं। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उसी बीच एक सैक्सोफोन वादक लगातार धुन बजाता रहा और पार्टी का माहौल थमता नहीं दिखा। कफार यासीन बेरूत से महज़ 25 किलोमीटर दूर है, और यह दृश्य उस वक्त सामने आया जब मध्य पूर्व में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मिसाइलों की चमक और सैक्सोफोन की संगीत ध्वनि एक साथ देखी और सुनी जा सकती है।

Lebanon parties hard as missiles smash Israel 🥳🎉

Courtesy: RT#إسرائيل#Haifa #Telaviv#IsraelTerroristState pic.twitter.com/LOcYDfZL5G

— Muhammad Nouman Yousaf (@MNY1512) June 15, 2025

इजराइल-ईरान संघर्ष का खतरनाक मोड़
यह घटना उस समय हुई जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इजराइल ने शुक्रवार रात को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों पर भीषण हमला किया था, जिसमें कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए। इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।इन हमलों में दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्टों के अनुसार,  ईरान में दर्जनों नागरिकों और सैनिकों की मौत हुई , वहीं  इजराइल में भी कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है  कई घायल भी हुए हैं।

 

आम जनता में डर 
जहां एक ओर इजराइल, ईरान और पूरे मध्य पूर्व में भय का माहौल है, वहीं लेबनान जैसे पड़ोसी देश के कुछ इलाकों में सामान्य जनजीवन चलता नजर आ रहा है। हालांकि यह वीडियो यह दिखाता है कि किस तरह संगीत और उत्सव के बीच भी युद्ध का साया फैलता जा रहा है। मध्य पूर्व मामलों के जानकारों का मानना है कि यह संघर्ष अब सीधा क्षेत्रीय युद्ध का रूप ले सकता है, जिसमें लेबनान, सीरिया और इराक जैसे देश भी घसीटे जा सकते हैं। हिज़्बुल्ला के साथ इजराइल की सीमा पर बढ़ता तनाव पहले ही खतरे की घंटी बजा चुका है।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!