ट्रंप का एलन मस्क पर पलटवार: "बात करने का कोई इरादा नहीं, Tesla के लिए शुभकामनाएं"(Video)

Edited By Updated: 07 Jun, 2025 05:01 PM

trump said that he has no plans to speak with elon musk

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तल्खी और बढ़ गई है। हाल ही में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनका मस्क से बातचीत करने का कोई इरादा नहीं ...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तल्खी और बढ़ गई है। हाल ही में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनका मस्क से बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है। यह बयान तब आया है जब दोनों के बीच टैक्स कट (Tax Cut) बिल को लेकर विवाद गहरा गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा: “मैं एलन मस्क के बारे में सोच भी नहीं रहा। मुझे उम्मीद है कि वो टेस्ला के साथ अच्छा करेगा।”

 

ट्रंप और मस्क: कभी दोस्त, अब विरोधी
एलन मस्क पहले ट्रंप के समर्थकों में गिने जाते थे, लेकिन जब से ट्रंप प्रशासन ने  "बड़ा टैक्स बिल"  पारित किया है, मस्क ने उसकी आलोचना शुरू कर दी। मस्क ने इस कानून को "घिनौना" और "अस्वीकार्य" करार दिया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते और बिगड़ गए।इसके अलावा, मस्क ने ट्रंप पर जेफरी एपस्टीन स्कैंडल से जुड़े होने का संकेत भी दिया, जिससे मामला और गर्मा गया। ट्रंप के इस बयान से साफ है कि फिलहाल दोनों दिग्गजों के बीच सुलह की कोई संभावना नहीं है। जहां एक ओर मस्क ने ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठाए हैं, वहीं ट्रंप भी अब मस्क को लेकर भावनात्मक रूप से पूरी तरह अलग हो चुके हैं।

 

रूस भी ले रहा मज़े
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इस विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि रूस "ट्रंप और मस्क के बीच शांति वार्ता कराने को तैयार है बशर्ते उसे स्टारलिंक के शेयर मिलें।"मस्क ने मेदवेदेव के मजाक पर सिर्फ हंसने वाला इमोजी भेजा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!