Live Update: अमेरिका ने ईरान के फोर्दो न्यूक्लियर प्लांट को 'बंकर बस्टर' बम से उड़ाया !

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jun, 2025 05:32 PM

us blew up iran s fordo nuclear plant with a  bunker buster  bomb

ईरान के फोर्दो परमाणु केंद्र पर अमेरिका के सर्जिकल स्ट्राइक में बेहद घातक और एडवांस्ड ‘बंकर बस्टर’ बम का इस्तेमाल किया गया है। अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर ने इसे अंजाम दिया

International Desk: ईरान के फोर्दो परमाणु केंद्र पर अमेरिका के सर्जिकल स्ट्राइक में बेहद घातक और एडवांस्ड ‘बंकर बस्टर’ बम का इस्तेमाल किया गया है। अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर ने इसे अंजाम दिया, जो दुनिया के सबसे सुरक्षित और गहराई में बने फोर्दो न्यूक्लियर फैसिलिटी को भी भेदने में सक्षम है।इस हमले को अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ अब तक की सबसे गंभीर सैन्य कार्रवाई माना जा रहा है, जो सीधे इजराइल की जंग में शामिल होने का संकेत है।

 

क्या है बंकर बस्टर बम?
‘बंकर बस्टर’ एक विशेष किस्म का बम होता है जो जमीन की गहराई तक पहुंचकर वहां मौजूद संरचनाओं को विस्फोट से नष्ट करता है।

  • इस श्रेणी में सबसे शक्तिशाली बम है-GBU-57 A/B Massive Ordnance Penetrator।
  • वज़न: लगभग 13,600 किलोग्राम
  • क्षमता: स्टील/कंक्रीट से बने बंकर को 200 फीट तक भेदकर अंदर विस्फोट करना
  • लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म: केवल अमेरिका के पास मौजूद स्टील्थ B-2 बमवर्षक

 

फोर्दो केंद्र क्यों है अहम?
फोर्दो परमाणु संवर्धन केंद्र ईरान का सबसे सुरक्षित और रणनीतिक साइट माना जाता है, जो पहाड़ों के नीचे स्थित है। इजराइल द्वारा एक हफ्ते से किए जा रहे हमलों में भी यह सुरक्षित रहा था, लेकिन रविवार को अमेरिका के बंकर बस्टर अटैक ने इसे ज़मीनदोज़ कर दिया।

 

कितने बम इस्तेमाल किए गए?
इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमले में कितने बंकर बस्टर बम गिराए गए। लेकिन रणनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि ऐसे बम क्रमबद्ध तरीके से गिराए जाएं तो हर बम की गहराई में घुसने और विनाश करने की क्षमता बढ़ जाती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!