Edited By Jyoti,Updated: 04 Sep, 2020 12:14 PM

कोरोना ने इस समय पूरे देश में आफत मचा रखी है। जिस जगह देखा इसका कहर बरस रहा है। जिससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि हर किसी की जिंदगी की रफ़्तार धीमी हो गई है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोरोना ने इस समय पूरे देश में आफत मचा रखी है। जिस जगह देखो इसका कहर बरस रहा है। जिससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि हर किसी की जिंदगी की रफ़्तार धीमी हो गई है। लोगों को अपने घरों में कैद होकर बैठना पड़ रहा है। कामकाज कम होते जा रहे हैं। जो बात सबको अधिक परेशान कर रही है वो ये है कि इस दौरान कई धार्मिक व प्राचीन स्थल बंद हैं। यानि कहने का भाव है लोग अपने भगवान के पास जाने तक को बेबस हैं। हालांकि कुछ धार्मिक स्थल खोले भी गए हैं, मगर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते बहुत से लोग जाने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पा रहे। तो आपको बता दें ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां, एक ऐसी खबर जिसे जानने के बाद आपकी खुशी की सीमा चर्म पर होगी।
बता दें हम बात कर रहे हैं माता वैष्णो देवी धाम की। खबरों के अनुसार माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ़ से घर बैठे माता वैष्णो देवी धाम का प्रसाद सीधा पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया है। जी हां, कोरोना महामरी के चलते हर साल हज़ारों-लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु भी प्रभावित हुए हैं। जिस कारण भक्तों की निराशा को दूर करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और डाक विभाग ने हाथ मिलाया है।

सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच हुए समझौते के मुताबिक डाक विभाग देश भर में माता के भक्तों के घर माता का प्रसाद पहुंचाएगा। बता दें 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू हो चुकी है। जिसक बाद अब माता के भक्तों की कम संख्या को देखते हुए घरों तक प्रसाद चढ़ाने का फैसला लिया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के 3 तरह का प्रसाद तैयार किया है, जिसे पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग ने अपने कंधों पर ली है। इस प्रसाद की बुकिंग के लिए भक्तों को श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org या 9906019475 मोबाइल नंबर पर संपर्क करना होगा। जिसमें प्रसाद का प्रकार और मात्रा की जानकारी देनी होगी। बता दें प्रसाद में मां वैष्णो देवी का पटका, मौली, रक्षा सूत्र, खजाना, बाबा भैरवनाथ का रक्षा सूत्र, वैष्णो देवी का स्त्रोत आदि सब शामिल होगा। श्रद्धालु घर बैठे 501, 1100 रुपये या फिर 2100 रुपये तक के प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

हवन-पूजा की भी शुरुआत कर चुका है श्राइन बोर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस सुविधा से पहले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उनकी गैर मौज़ूदगी में भवन स्थित यज्ञ शाला में हवन-पूजा में ऑनलाइन शामिल होने की भी शुरुआत की जी चुकी है।