Jagannath Rath Yatra में शामिल हुआ अडानी परिवार, 40 लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन की कर रहे व्यवस्था

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 07:17 PM

adani family joined the jagannath rath yatra

उद्योगपति गौतम अडानी अपने परिवार के साथ ओडिशा के पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी भी मौजूद थे। अडानी परिवार ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

नेशनल डेस्क: उद्योगपति गौतम अडानी अपने परिवार के साथ ओडिशा के पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी भी मौजूद थे। अडानी परिवार ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
PunjabKesari
यात्रा के दौरान अडानी परिवार ने मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद के निर्माण में स्वयंसेवी भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल दर्शन किए, बल्कि रथ यात्रा के सेवा कार्यों में भी भाग लिया।
 

अडानी फाउंडेशन इस नौ दिवसीय उत्सव (26 जून से 8 जुलाई) के दौरान 40 लाख श्रद्धालुओं को भोजन और पेयजल उपलब्ध कराने की योजना में जुटा है। इसमें स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों की भी सहायता ली जा रही है। इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ में भी अडानी फाउंडेशन ने बड़े पैमाने पर सेवा कार्यों में भाग लिया था। वहीं, इस बार पुरी रथ यात्रा में भी फाउंडेशन का सेवा शिविर भक्तों को राहत पहुंचा रहा है।

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर सराहना
नेटिजन भी अडानी फाउंडेशन की सेवा का सोशल मीडिया पर भरपूर समर्थन कर रहे हैं। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूज़र ने लिखा, “श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा अडानी फाउंडेशन सराहनीय कार्य कर रहा है।”

ये भी पढ़ें...
RRB Recruitment 2025: रेलवे में 6238 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर कुल 6238 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज जानी 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!