Edited By Radhika,Updated: 02 Jun, 2025 02:23 PM

IPL 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स ने में अपनी जगह पक्की कर ली है। बीते दिन हुए मैच में एतिहासिक जीत दिलाई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया – कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी शशांक...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स ने में अपनी जगह पक्की कर ली है। बीते दिन हुए मैच में एतिहासिक जीत दिलाई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया – कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह पर मैदान पर ही अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और उन्हें कथित तौर पर अपशब्द कहे।
श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को क्यों कहे अपशब्द?
यह घटना मैच जीतने के ठीक बाद हुई। श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर पंजाब को जीत दिलाई और इसके बाद जब दोनों टीमें पारंपरिक हैंडशेक के लिए मैदान पर आईं, तो श्रेयस का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रेयस ने शशांक सिंह को देखते ही कुछ अपशब्द कहे और उनसे अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर की। वीडियो फुटेज और अय्यर के हाव-भाव से ऐसा लगा कि वह शशांक से कह रहे थे कि 'मेरे मुँह मत लगना' या 'मेरे पास मत आना'।
<
>
शशांक सिंह का रन आउट और कप्तान की नाराज़गी-
यह घटना मैच के दौरान 17वें ओवर में घटी, जब शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। उस वक्त पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 34 रनों की ज़रूरत थी। शशांक का विकेट टीम को मुश्किल में डाल सकता था। शशांक ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेला। रन लेने के प्रयास में उन्होंने घोर लापरवाही बरती। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्थिति का फायदा उठाया और तेज़ी से गेंद उठाकर डायरेक्ट हिट मारी। रीप्ले में साफ तौर पर दिखा कि शशांक ने रन पूरा करने के लिए न तो तेज़ी दिखाई और न ही डाइव लगाने की कोशिश की। उनकी यह गलती टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती थी, लेकिन श्रेयस अय्यर की शानदार और मैच जिताऊ पारी ने टीम को मुश्किल से निकाल कर जीत तक पहुँचा दिया।