Air India: फिर डगमगाई Air India की फ्लाइट! इंजन फेल होने पर कोलकाता में आपात लैंडिंग, यात्रियों में दहशत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jun, 2025 08:14 AM

air india flight ai180 flight san francisco to mumbai kolkata airport

हाल के दिनों में एयरलाइनों से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों का सिलसिला लगातार यात्रियों की चिंता बढ़ा रहा है। एक नई घटना में एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को (SFO) से मुंबई जा रही फ्लाइट AI180 को मंगलवार तड़के कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात ठहराव के दौरान...

नई दिल्ली : हाल के दिनों में एयरलाइनों से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों का सिलसिला लगातार यात्रियों की चिंता बढ़ा रहा है। एक नई घटना में एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को (SFO) से मुंबई जा रही फ्लाइट AI180 को मंगलवार तड़के कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा, क्योंकि फ्लाइट के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंची फ्लाइट, सुबह 5:20 बजे यात्रियों को उतारा गया
एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट AI180 अपने निर्धारित समयानुसार अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। फ्लाइट ने कोलकाता में एक नियोजित स्टॉपओवर किया, जहां स्थानीय समयानुसार यह रात 12:45 बजे पहुंची। हालांकि, विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी की पुष्टि होने पर, करीब चार घंटे बाद सुबह 5:20 बजे सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि यात्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय आवश्यक था। इस घटना ने हाल ही में घटी कुछ अन्य तकनीकी घटनाओं की याद ताजा कर दी है, जो यह संकेत देती हैं कि हवाई यात्रा की सुरक्षा अब गंभीर चिंता का विषय बन रही है।

Air India के हादसे:-

अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसा: जान गंवाने वालों में शामिल थे 241 यात्री और क्रू सदस्य
महज पांच दिन पहले, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की AI-171 फ्लाइट उड़ान भरते ही बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन से टकरा गई थी। इस हादसे में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और 2 पायलट सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि केवल ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश बच सके। यह दुर्घटना अब तक की सबसे भयावह हवाई घटनाओं में से एक बन गई है।

AI315 फ्लाइट में भी तकनीकी गड़बड़ी, उड़ान के बीच लौटना पड़ा
एक और हालिया घटना में, हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को तकनीकी समस्या के चलते बीच रास्ते से ही हांगकांग वापस लौटना पड़ा। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित थी, जो उड़ान के दौरान तकनीकी असामान्यता के संकेत दिखा रही थी।

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में फ्लैप सिस्टम की दिक्कत
रविवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हुई ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA35 में भी परेशानी देखने को मिली। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद फ्लैप सिस्टम में खराबी के संकेत मिले, जिससे विमान को लगभग एक घंटा 45 मिनट हवा में घूमते रहना पड़ा। वजन कम करने के लिए अतिरिक्त ईंधन हवा में ही छोड़ा गया, और अंततः विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

लुफ्थांसा की फ्लाइट में बम की धमकी, फ्रैंकफर्ट लौटी फ्लाइट
जर्मनी से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को भी रविवार शाम को यू-टर्न लेकर वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा, क्योंकि हैदराबाद एयरपोर्ट को बम धमकी वाला ईमेल मिला था। जांच टीम द्वारा सुरक्षा मानकों के तहत SOP का पालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे सऊदी विमान में दिखा धुआं
15 जून की सुबह, सऊदी अरब से जेद्दा से लखनऊ पहुंचा एक विमान उस वक्त चर्चा में आ गया जब उसके लैंडिंग गियर (पहियों) से धुआं निकलता देखा गया। मौके पर पहुंची एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (ARFF) टीम ने धुएं पर काबू पाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। सौभाग्यवश, किसी जान-माल की हानि नहीं हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!