चुनावी मैदान में साथ उतरेगी BJP और AIADMK, अमित शाह ने किया गठबंधन का ऐलान

Edited By Updated: 11 Apr, 2025 09:08 PM

bjp and aiadmk will contest the elections together in tamil nadu

तमिलनाडु में अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है। यहां पर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन की बड़ी खबर सामने आई है।

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु में अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है। यहां पर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन की बड़ी खबर सामने आई है।

प्रेस कॉन्फ्रेस में बोले अमित शाह-

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाला तमिलनाडु चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता पलानीसामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि NDA गठबंधन तमिलनाडु में भारी बहुमत से चुनाव में जीत हासिल करेगा।

PunjabKesari

चुनाव के बाद बीजेपी के शामिल होने पर होगा फैसला-

अमित शाह ने साफ किया कि AIADMK, एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और सरकार भी मिलकर ही बनाई जाएगी। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार में शामिल होगी या नहीं, इसका फैसला उचित समय पर लिया जाएगा सीट बंटवारा और मंत्री पद की बात भी बाद में तय की जाएगी।

AIADMK से नहीं कोई टकराव-

उन्होंने कहा कि AIADMK ने कोई विशेष मांग नहीं रखी है और बीजेपी उनके आंतरिक मामलों में दखल नहीं देगी। अमित शाह ने इसे दोनों दलों के लिए "लाभकारी गठबंधन" बताया।

DMK पर लगाया गंभीर आरोप-

अमित शाह ने सत्ताधारी DMK पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 39,000 करोड़ के घोटाले हुए हैं। इन घोटालों में शराब घोटाला और मनरेगा घोटाला शामिल है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता स्टालिन और उदयनिधि को माफ नहीं करेगी।

PunjabKesari

अमित शाह सनातन और भाषा भी बोले-

अमित शाह ने कहा कि DMK "सनातन" और "भाषा" जैसे मुद्दों को सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर NDA एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार करेगा।

मोदी सरकार का तमिल संस्कृति को सम्मान-

अमित शाह ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी तमिल संस्कृति और भाषा का सम्मान करते हैं। उन्होंने काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम का ज़िक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संसद में सेंगोल स्थापित करके तमिल परंपरा को देशभर में पहचान दिलाई है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!