‘लॉयल विंगमैन’ बना भारत का आसमानी योद्धा, दुश्मन के दिल में दहशत फैलाएगा CATS Warrior

Edited By Updated: 26 May, 2025 04:12 PM

cats warrior will spread terror in the heart of the enemy

भारत अब केवल लड़ाकू विमानों तक सीमित नहीं रहा। अब एक ऐसा युद्धक ड्रोन तैयार किया गया है जो दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला भी कर सकता है और जरूरत पड़ने पर खुद को भी बलिदान कर सकता है।

नेशनल डेस्क: भारत अब केवल लड़ाकू विमानों तक सीमित नहीं रहा। अब एक ऐसा युद्धक ड्रोन तैयार किया गया है जो दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला भी कर सकता है और जरूरत पड़ने पर खुद को भी बलिदान कर सकता है। ये है HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) द्वारा विकसित CATS Warrior यानी Combat Air Teaming System Warrior। ड्रोन वॉरफेयर में यह एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसका मकसद है कि दुश्मन की एयर-स्पेस में घुसपैठ करते वक्त हमारे फाइटर पायलट को किसी भी तरह का नुकसान न हो।

क्या है CATS Warrior और कैसे करता है काम?

CATS Warrior एक अत्याधुनिक कॉम्बैट यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle) है जो फाइटर जेट्स जैसे LCA-तेजस के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है। यह ड्रोन मानव रहित होता है, लेकिन इसका कंट्रोल फाइटर जेट के पायलट के पास होता है। जब युद्ध की स्थिति बनती है, तो ये ड्रोन फाइटर जेट से आगे उड़कर दुश्मन के इलाके की टोह लेता है, वहां के हालातों की जानकारी इकट्ठा करता है और फिर वह सब कुछ पायलट तक पहुंचाता है। अगर दुश्मन की तरफ से कोई खतरा सामने आता है, तो ये ड्रोन तुरंत उस पर हमला भी कर सकता है।

दुश्मन की सीमा में करेगा सीधा हमला

CATS Warrior कोई आम सर्विलांस ड्रोन नहीं है। इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (स्मार्ट बम) लगाए जा सकते हैं। यानी ये ना सिर्फ दुश्मन के लड़ाकू विमानों पर वार कर सकता है, बल्कि जमीन पर मौजूद एयरबेस, रडार या अन्य अहम ठिकानों को भी नष्ट कर सकता है। सबसे खास बात ये है कि जरूरत पड़ने पर ये खुद को बलिदान भी कर सकता है, ताकि फाइटर जेट और उसके पायलट को कोई नुकसान ना हो।

'लॉयल विंगमैन' की भूमिका निभाएगा

इस युद्धक ड्रोन को ‘लॉयल विंगमैन’ भी कहा जा रहा है क्योंकि ये हर वक्त फाइटर जेट के साथ उड़ान भरता है, उसकी सुरक्षा करता है और दुश्मन की सीमा में जाकर उसकी जगह लड़ाई लड़ता है। यह ‘मदर एयरक्राफ्ट’ यानी तेजस या सुखोई जैसे लड़ाकू विमान से निर्देशित होता है और डीप-स्ट्राइक मिशन में भी भाग ले सकता है। यानी वह मिशन जहां सीधे दुश्मन के मुख्य ठिकानों पर हमला किया जाता है।

कितनी ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है CATS Warrior?

HAL द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, CATS Warrior का वजन करीब 2 टन है। ये लगभग 9000 मीटर (करीब 30,000 फीट) की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 300 किलोमीटर के दायरे में किसी भी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है।

एयरो इंडिया शो में पहली झलक

इस अत्याधुनिक ड्रोन को पहली बार फरवरी 2025 में बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया प्रदर्शनी में दिखाया गया था। वहां मौजूद रक्षा विशेषज्ञों और सैन्य अधिकारियों ने इस पर गहरी रुचि दिखाई और इसे भारतीय वायुसेना के लिए एक टैक्टिकल एडवांटेज करार दिया।

क्यों जरूरी है ऐसा ड्रोन?

हाल के वर्षों में भारत की वायुसेना ने कई महत्वपूर्ण मिशन अंजाम दिए हैं जिनमें दुश्मन के इलाके में घुसना जोखिम भरा साबित हुआ है।

  • 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय फाइटर जेट पाकिस्तान की एयर-स्पेस में घुसे थे।

  • विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी फाइटर जेट से डॉगफाइट में गिरा दिया गया था।

ऐसे हर मिशन में पायलट की जान खतरे में रहती है। लेकिन अगर भविष्य में CATS Warrior जैसे ड्रोन का इस्तेमाल हो, तो पायलट की सुरक्षा के साथ-साथ मिशन की सफलता की संभावना भी बढ़ जाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!