Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jun, 2025 12:32 PM

सिनेमा जगत में एक और दुखद खबर ने हलचल मचा दी है। हॉलीवुड के मज़बूत चेहरे और स्क्रीन के चहेते जैक बेट्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। 96 वर्ष की उम्र में, 19 जून, 2025 को लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में उन्होंने सुबह नींद में ही अंतिम सांस ली। उनके भतीजे...
नेशनल डेस्क: सिनेमा जगत में एक और दुखद खबर ने हलचल मचा दी है। 'स्पाइडर-मैन' और 'बैटमैन फॉरएवर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके अनुभवी अभिनेता जैक बेट्स का निधन हो गया है। 96 वर्षीय जैक ने 19 जून, 2025 को कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में नींद के दौरान अंतिम सांस ली। उनके परिवार के अनुसार, उनकी मौत शांति से सोते समय हुई। इस खबर की पुष्टि उनके भतीजे डीन सुलिवन ने की है।
चुपचाप अलविदा कह गए जैक
जैक बेट्स ने हॉलीवुड में कई दशकों तक काम किया और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। परिवार ने बताया कि जैक पूरी तरह स्वस्थ लग रहे थे और हमेशा की तरह अपने घर में सोने गए थे, लेकिन अगली सुबह वह नहीं जागे। मौत की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी विदाई ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरे शोक में डुबो दिया है। फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बचपन से रंगमंच तक का सफर
11 अप्रैल, 1929 को फ्लोरिडा के मियामी में जन्मे जैक बेट्स का बचपन जर्सी सिटी में बीता। उन्होंने मियामी यूनिवर्सिटी से थिएटर में डिग्री ली और फिर अपने अभिनय के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए न्यूयॉर्क का रुख किया। वहां उन्होंने थिएटर से करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपने पैर जमाए।
लंबा और दमदार करियर
जैक ने अपने करियर की शुरुआत 1953 में ब्रॉडवे पर की, जब उन्होंने शेक्सपियर के क्लासिक नाटक 'रिचर्ड III' के रूपांतरण में एक सहायक भूमिका निभाई। 1960 से 1962 तक वे मिस्ट्री टीवी सीरीज ‘चेकमेट’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने डेवलिन का किरदार निभाया। इस सीरीज से उन्हें काफी पहचान मिली।
इसके बाद वे लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते गए। ‘गॉड्स एंड मॉन्स्टर्स’, ‘द असैसिनेशन ऑफ ट्रॉट्स्की’, ‘फॉलिंग डाउन’, ‘बैटमैन फॉरएवर’, ‘बैटमैन एंड रॉबिन’, और ‘स्पाइडर-मैन’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय की गहराई और विविधता से दर्शकों को प्रभावित किया।