वृंदावन में हीरों से भरा थैला छीन ले गया बंदर, घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 04:51 PM

in vrindavan a monkey snatched a bag full of diamonds

उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई, जब एक बंदर 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया। पुलिस के एक...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई, जब एक बंदर 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्या कहती है पुलिस?
कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल बृहस्पतिवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे और वह शुक्रवार को लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह पार्किंग में थे तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका थैला छीन कर ले गया, जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे।
PunjabKesari
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बंदर की घेराबंदी कर घंटों की मशक्कत के बाद बैग सही सलामत हासिल कर उसके मालिक को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें... 
- RBI ने होम लोन लेने वालों को दी खुशखबरी: EMI में राहत और ब्याज भुगतान में भारी कटौती
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 6 जून 2025 को मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 0.50% की कटौती करके करोड़ों होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। इस साल की तीसरी रेपो कटौती के बाद कुल मिलाकर रेपो दर में 1% की गिरावट हो चुकी है, जिसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनका लोन फ्लोटिंग रेट पर है।

EMI कम करें या टेन्योर? दोनों विकल्पों में है भारी फायदा
ज्यादातर बैंक अब रेपो रेट घटने के साथ होम लोन की ब्याज दरें कम करने लगे हैं। ऐसे में लोन धारकों को दो रास्ते मिलते हैं – या तो वे अपनी EMI घटा लें और लोन की अवधि जस की तस रखें, या EMI को स्थिर रखते हुए लोन की अवधि घटा लें। दोनों ही विकल्पों में ब्याज की बचत होती है, लेकिन टेन्योर घटाने से और भी अधिक लाभ मिल सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!