Satellite Internet : Starlink Plans की कितनी होगी कीमत? सरकार से मिला लाइसेंस

Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Jun, 2025 05:13 PM

internet in india elon musk satellite internet company satellite internet price

भारत में इंटरनेट की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है — और वो भी सीधे अंतरिक्ष से! Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की आखिरी दहलीज़ पर खड़ी है। सरकार से GMPCS (Global Mobile Personal...

नेशनल डेस्क: भारत में इंटरनेट की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है — और वो भी सीधे अंतरिक्ष से! Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की आखिरी दहलीज़ पर खड़ी है। सरकार से GMPCS (Global Mobile Personal Communication by Satellite) लाइसेंस मिलने के बाद, अब सिर्फ एक मंजूरी बाकी है — IN-SPACe की। जैसे ही यह अंतिम हरी झंडी मिलती है, भारत के दूर-दराज़ इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना संभव हो जाएगा, वो भी बिना टॉवर, बिना ब्रॉडबैंड लाइन — बस सैटेलाइट से सीधा कनेक्शन!

Starlink को कौन-कौन टक्कर देगा?

Starlink से पहले भारत में OneWeb और Jio-Reliance को भी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए लाइसेंस मिल चुका है। यानी अब ये तीनों दिग्गज कंपनियां देशभर में हाई-स्पीड इंटरनेट को लेकर मैदान में उतरने को तैयार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं — Amazon का Kuiper प्रोजेक्ट भी इसी रेस में है और भारत में लॉन्च की तैयारी में जुटा है।

भारत के लिए क्यों है Starlink अहम?

आज भी भारत के कई गांव और पहाड़ी क्षेत्र ऐसे हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सपना है। Starlink जैसी कंपनियों की सैटेलाइट सर्विस से उन इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है जहां ब्रॉडबैंड नेटवर्क पहुंच नहीं पाया। इससे शिक्षा, हेल्थ, और डिजिटल सेवाएं दूरस्थ इलाकों में भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।

कितने का होगा Starlink इंटरनेट?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में Starlink प्रमोशनल ऑफर के तहत सिर्फ $10 (लगभग ₹840) में अनलिमिटेड डेटा प्लान देने की तैयारी में है। हालांकि एक ट्विस्ट भी है — ये प्लान तो सस्ता हो सकता है, लेकिन Starlink का कनेक्शन लेने के लिए जो हार्डवेयर डिवाइस (Terminal) चाहिए, उसकी कीमत हजारों रुपये में हो सकती है। यह चीज ग्राहकों के फैसले को प्रभावित कर सकती है।

क्या होगा फायदा?

भारत में अक्सर टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर चलता है — जिसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को मिलता है। Starlink के आने से बाकी कंपनियों पर भी सस्ते और बेहतर प्लान्स लाने का दबाव बनेगा। अब सिर्फ IN-SPACe से अंतिम अप्रूवल मिलना बाकी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, भारत में आसमान से इंटरनेट की स्पीड दौड़ने लगेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!