कनाडा में बढ़ा कट्टरवादः SFJ' का जिक्र करते ही आगबबूला हुई खालिस्तानी भीड़, पत्रकार पर किया हमला (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jun, 2025 03:34 PM

journalist attacked during a khalistani rally in vancouver

कनाडा के वैंकूवर में एक खालिस्तानी रैली के दौरान स्वतंत्र पत्रकार मोचा बेज़िर्गन  पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया, उन्हें धमकाया और उनका फोन छीन लिया। पत्रकार ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया...

International Desk: कनाडा के वैंकूवर में एक खालिस्तानी रैली के दौरान स्वतंत्र पत्रकार मोचा बेज़िर्गन  पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया, उन्हें धमकाया और उनका फोन छीन लिया। पत्रकार ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया  पर दी है।मोचा बेज़िर्गन स्वतंत्र पत्रकार हैं और कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों और भारत-विरोधी घटनाओं पर लगातार रिपोर्टिंग करते रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वीडियो रिपोर्ट्स बनाते हैं। मोचा बेज़िर्गन ने बताया कि वह खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर लंबे समय से रिपोर्टिंग कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।

 

रविवार को वैंकूवर में एक  खालिस्तान समर्थक रैली  चल रही थी, उसी दौरान एक ब्रिटिश नागरिक  ने इंटरव्यू के बहाने उनके पास आकर पहले सवाल किए और फिर  गाली-गलौज व धमकी देने लगा। बेज़िर्गन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X (पूर्व में ट्विटर)  पर लिखा: “उस व्यक्ति ने मेरा पीछा किया, बार-बार मेरे चेहरे के पास आकर धमकी दी। मैंने दूर जाने की कोशिश की, लेकिन वह रुक नहीं रहा था।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने भीड़ को उकसाया और कहा कि वे उनकी रिपोर्टिंग को रोकें।

PunjabKesari

इसके अलावा, उसने उनका फोन भी पुलिस की मौजूदगी में छीन लिया जबकि पहले ही पुलिस को स्थिति की जानकारी दी गई थी। मोचा बेज़िर्गन ने अपने पोस्ट में  सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) नामक संगठन का भी जिक्र किया, जो कनाडा, अमेरिका और यूके में खालिस्तान के लिए समर्थन जुटा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कनाडा में चरमपंथी गतिविधियां बढ़ रही हैं जिससे पत्रकारों और नागरिकों की सुरक्षा को खतरा है।
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!