'जांघों के भीतरी हिस्सों में गंभीर चोटें, गर्दन पर खरोंच के निशान' कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 06:28 PM

kolkata gangrape victim s medical report revealed

कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। अब इस केस की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर...

नेशनल डेस्क : कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। अब इस केस की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी की पुष्टि हुई है।

मेडिकल जांच में क्या-क्या सामने आया?

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर खरोंच के गहरे निशान पाए गए हैं, जबकि छाती और जांघों के भीतरी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि पीड़िता के साथ न केवल यौन शोषण बल्कि मौखिक उत्पीड़न भी किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि रेप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले की जांच कर रही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए पीड़िता के तीन स्वाब नमूने लिए हैं, जिससे DNA और अन्य जैविक प्रमाण एकत्र किए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीड़िता का ब्लड प्रेशर 120/82 और पल्स रेट 72 था। गर्भावस्था की जांच नकारात्मक पाई गई है और उसका अंतिम मासिक चक्र (LMP) 18 जून को दर्ज किया गया है।

क्या हुआ था 25 जून की शाम?

पीड़िता के अनुसार, 25 जून की शाम उसे कॉलेज परिसर के 'डी' ब्लॉक स्थित गार्ड रूम में बुलाया गया। वहां तीन लोग पहले से मौजूद थे, पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, और दो अन्य युवक प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद। आरोप है कि मनोजीत ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि बाकी दोनों आरोपी उस पूरी घटना को चुपचाप देखते रहे। यह दरिंदगी करीब 3 घंटे तक चली। पीड़िता ने बताया कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसके प्रेमी की हत्या कर दी जाएगी और माता-पिता को झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। घटना के अगले दिन, पीड़िता हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।

पुलिस और फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य

शुरुआती जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने पीड़िता को पहले शादी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन पीड़िता पहले से किसी और रिश्ते में थी और उसने साफ तौर पर शादी से मना कर दिया था। इसी इनकार के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना चुकी है।

अब तक 4 गिरफ्तारियां

इस केस में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, तीन आरोपी छात्र और कॉलेज परिसर का एक सिक्योरिटी गार्ड, जो घटना के समय मौजूद था। पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, व्हाट्सऐप चैट्स, ईमेल्स और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने लाई जा सके।

सियासी माहौल गरमाया

इस शर्मनाक घटना के बाद राज्य की राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जाए।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!