'मैं उससे सच्चा प्यार करता था', BF से ब्रेकअप के बाद Ex की गैर मर्द से बढ़ी नजदीकियां, फिर उस रात...

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 02:41 PM

kondagaon lover upset with the breakup killed his girlfriend new boyfriend

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से प्यार में पागलपन की एक ऐसी खौफनाक और हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहाँ एकतरफा प्यार में डूबे एक प्रेमी ने ने कहा कि मैं अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार करता था और उसके किसी...

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से प्यार में पागलपन की एक ऐसी खौफनाक और हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहाँ एकतरफा प्यार में डूबे एक प्रेमी ने ने कहा कि मैं अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार करता था और उसके किसी और के करीब जाने की बात बर्दाश्त नहीं कर सका जिसके बाद उसने एक रात उसके नए प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी।

ब्रेकअप हुआ तो खौल उठा खून

मामला कोंडागांव जिले के बिचपुरी निवासी विजय कोर्राम का है। विजय का दिनेश्वरी यादव नाम की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच कुछ समय तक नजदीकियां रहीं लेकिन बाद में दिनेश्वरी ने विजय से दूरी बना ली और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसी दौरान, दिनेश्वरी की मुलाकात भूपेश यादव से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

जब विजय को इस बात का पता चला कि दिनेश्वरी अब भूपेश के साथ समय बिता रही है तो वह अपना होश खो बैठा। अपनी प्रेमिका के किसी और के करीब जाने की बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई। गुस्से में आकर विजय ने भूपेश की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। उसने ठान लिया कि वह भूपेश को रास्ते से हटा देगा।

मिलन की रात कर दिया काम तमाम

इस साजिश को अंजाम देने के लिए विजय ने सही मौके की तलाश शुरू की। 23 जून 2025 की रात भूपेश दिनेश्वरी के घर गया था। अगली रात यानी 24 जून को करीब 2 बजे विजय चुपके से दिनेश्वरी के घर पहुँचा। उसने घर के पीछे के दरवाजे पर खटखटाया। जैसे ही भूपेश और दिनेश्वरी बाहर आए तो विजय ने भूपेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में भूपेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विजय तुरंत मौके से फरार हो गया।

 

यह भी पढ़ें: पति को हुआ लकवा, तभी तन्हाई में डूबी पत्नी के करीब आया गैर मर्द और फिर आगे जो हुआ...

 

साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया आरोपी

हत्या की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। इसके अलावा विजय के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विजय पास के छोटेरेहेंगा गांव के जंगलों में छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत जंगल में घेराबंदी की और विजय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं जीकर क्या करूंगा? मुझे मरने की इजाज़त दें, पत्नी ने मेरी ज़िंदगी...', तंग आकर पति ने कर डाली चौकाने वाली मांग

 

गुनाह कबूल: "उसे सबक सिखाना चाहता था"

पुलिस पूछताछ में विजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह दिनेश्वरी से सच्चा प्यार करता था लेकिन जब उसे पता चला कि दिनेश्वरी ने भूपेश के साथ रिश्ता जोड़ लिया है तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने बताया कि वह भूपेश को सबक सिखाना चाहता था और इसी गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची। मौका मिलते ही उसने भूपेश पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।

यह मामला प्रेम, जुनून और गुस्से के घातक परिणामों को दर्शाता है जिसने एक मासूम जान ले ली और एक परिवार को तबाह कर दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!