Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Jun, 2025 04:54 PM

कहते हैं बेटियों का मां से एक अलग ही लगाव होता है लेकिन लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में तो इस बात को एकदम गलत साबित कर दिया गया। यहाँ एक बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बात करने के लिए अपनी माँ के साथ कुछ ऐसा किया कि जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे।
नेशनल डेस्क। कहते हैं बेटियों का मां से एक अलग ही लगाव होता है लेकिन लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में तो इस बात को एकदम गलत साबित कर दिया गया। यहाँ एक बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बात करने के लिए अपनी माँ के साथ कुछ ऐसा किया कि जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे।
माँ के खाने में मिलाई नींद की गोलियां
दरअसल कृष्णानगर की एक 15 साल की किशोरी ने इंस्टाग्राम पर पड़ोस के लड़के से बातचीत करने के लिए तीन महीने तक अपनी माँ के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। किशोरी की माँ जो बुटीक चलाने के साथ ही घरों में खाना बनाने का काम करती हैं पिछले कुछ महीनों से लगातार कमजोरी और गहरी नींद की समस्या से जूझ रही थीं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वह बिना दवा लिए क्यों इतनी थकी-थकी और सुस्त महसूस कर रही हैं। जब उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई तो रिपोर्ट में नींद की गोलियों का अत्यधिक असर सामने आया। डॉक्टर की बात सुनकर माँ हैरान रह गईं क्योंकि उन्होंने ऐसी कोई दवा ली ही नहीं थी।
यह भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने दिया दूध, बदल गया दूल्हे का मूड और फिर कहा- रुको मैं आ रही...
बेटी ने कबूला सच
डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद जब घर में जांच शुरू हुई तो किसी ने भी यह अंदाजा नहीं लगाया था कि असली दोषी उनकी अपनी बेटी निकलेगी। जब किशोरी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जो खुलासा किया उससे सबके होश उड़ गए। उसने बताया कि वह तीन महीने से अपनी माँ के खाने में रोजाना नींद की गोलियां मिला रही थी। यह सब उसने इसलिए किया ताकि वह इंस्टाग्राम पर अपने पड़ोस के एक लड़के से देर रात तक बेधड़क बात कर सके।
लड़का लाकर देता था दवा
मामले की जानकारी मिलने पर किशोरी को लोकबंधु अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के लिए ले जाया गया, जहाँ अब उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि किशोरी की माँ बुटीक और टिफिन सर्विस चलाती हैं और अब भी बेटी के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बेटी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया है बल्कि उसे सुधारने का रास्ता चुना है।
अर्चना सिंह ने यह भी बताया कि किशोरी इंस्टाग्राम पर जिस लड़के से बात कर रही थी वही लड़का उसे गुमराह कर रहा था और उसे नींद की गोलियां लाकर देता था। अब किशोरी को समझाया गया है कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करे न कि चैटिंग के लिए। साथ ही माँ को भी सलाह दी गई है कि वे बेटी को समय दें और उससे खुलकर बात करें। यह घटना समाज में रिश्तों की जटिलता और डिजिटल माध्यमों के गलत इस्तेमाल के खतरों को उजागर करती है।